Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Election Results Mayawati announced BSP will not contest any byelections due to fake voting

UP By Election: मायावती ने फिर ईवीएम पर फोड़ा हार का ठीकरा, किया ऐलान; अब BSP नहीं लड़ेगी उपचुनाव

मायावती ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटिंग के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की है। साथ ही एक बड़ा ऐलान करते हुए मायावती ने कहा कि फर्जी वोटिंग रोकने के लिए चुनाव आयोग जब तक सख्त कदम नहीं उठाते तब तक हमारी पार्टी देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 12:57 PM
share Share

यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हुए हैं। 9 में से 6 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की और दो सीटों पर सपा विजयी रही। साथ ही बची एक सीट रालोद के खाते में गई। इन चुनावों में एक बार फिर बसपा पिछड़ गई। मायावती की बसपा ने एक भी सीट नहीं जीती। यहां तक की दूसरे स्थान पर भी कोई प्रत्याशी नहीं पहुंच पाया। उपचुनावों के नतीजों पर मायावती ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए नाराजगी जाहिर की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने आरोप लगाए की चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग हुई। इसपर मायावती ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटिंग के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की है। साथ ही एक बड़ा ऐलान करते हुए मायावती ने कहा कि फर्जी वोटिंग रोकने के लिए चुनाव आयोग जब तक सख्त कदम नहीं उठाते तब तक हमारी पार्टी देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी देश में लोकसभा व राज्यों में विधानसभा के चुनाव तथा स्थानीय निकायों के चुनाव पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ेगी। लेकिन चुनाव आयोग के फर्जी वोटिंग के खिलाफ एक्शन नहीं लेने तक उपचुनाव नहीं लड़ेगी। इसके अलावा मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी को जातिवादी पार्टी बताया। उन्होंने कहा यूपी में 9 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हमें दिखा कुछ दलित के नाम पर बने दल वोट काट रहे हैं। ईवीएम के जरिये फर्जी वोट डाले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे और अब तो EVM के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है। लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और अब उपचुनावों में ये खुलकर हो रहा है।

ये भी पढ़ें:मुस्लिम बहुल कुंदरकी में हार के बाद अखिलेश का नया आरोप- घपले का भंडाफोड़ हो जाता

मायावती ने संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुअ बवाल पर कहा कि संभल में सर्व के दौरान जो हुआ है उसके लिये शासन और प्रशासन जिम्मेदार है। संभल में दोनों साईड को लेकर प्रशासन को बात करनी चाहिये। संभल के लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होंने कहा कि प्रशासन विफल रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें