Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akhilesh yadav alleges after sp defeat in muslim dominated kundarki said election scam would have been exposed

मुस्लिम बहुल कुंदरकी में सपा की हार के बाद अखिलेश का नया आरोप- तो चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता

  • 60 फीसदी वाले कुंदरकी में ठाकुर रामवीर सिंह की जीत को जहां BJP की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है वहीं समाजवादी पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका है। कुंदरकी में सपा के उम्‍मीदवार की जमानत तक जब्‍त हो गई है। अखिलेश का आरोप है कि लोग अपनी व्‍यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे। उन्‍हें सीतापुर में रोक दिया गया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 12:10 PM
share Share
Follow Us on

Akhilesh Yadav Allegation: यूपी उपचुनाव में मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी की हार को लेकर पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अब एक नया आरोप लगाया है। अखिलेश यादव का आरोप है कि कुंदरकी में चुनावी घपला हुआ है। वहां लोगों को वोट देने से रोका गया। अखिलेश के मुताबिक लोग अपनी व्‍यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे लेकिन उन्‍हें सीतापुर में रोक दिया गया। बता दें कि 23 नवम्‍बर को आए उपचुनाव के नतीजों में नौ में से सात सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर सपा को जीत मिली है। 60 फीसदी वाले कुंदरकी में ठाकुर रामवीर सिंह की जीत को जहां भाजपा की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है वहीं समाजवादी पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका है। कुंदरकी में सपा के उम्‍मीदवार की जमानत तक जब्‍त हो गई है।

सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा- 'कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिए, वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में यूपी पुलिस ने रोक लिया।

अखिलेश ने आगे लिखा-' हम महामना राष्ट्रपति महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल व देश के सभी समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों से आग्रह करते हैं कि इस मामले का तुंरत संज्ञान लें और ये सुनिश्चित करें कि अपने वोट के अधिकार के लिए जो आवाज उठाना चाहते हैं, उनके साथ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कोई अन्याय या अत्याचार न कर सके।

11 मुस्लिम उम्मीदवारों में अकेले हिन्‍दू उम्‍मीदवार की जीत

कुंदरकी सीट पर कुल 12 उम्‍मीदवारों में से अकेले भाजपा रामवीर सिंह हिन्‍दू उम्‍मीदवार थे। अन्‍य सभी उम्‍मीदवाद मुस्लि‍म समाज थे। रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को 144791 वोटों से हराया है। रामवीर को 170371 वोट मिले हैं जबकि रिजवान को 25580 वोट।रामवीर सिंह और मोहम्मद रिजवान के अलावा इस सीट पर आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू, एआईएमआईएम से मोहम्मद वारिश, बीएसपी से रफतुल्ला, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से सजैव और निर्दलीय रिजवान हुसैन, रिजवान अली, शोकीन, मोहम्मद उवैश, मसरूर, मोहम्मद उबैश खड़े थे। भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह ने सभी को हराकर यहां जीत हासिल की।

30 साल बाद भाजपा को मिली कामयाबी

कुंदरकी में भाजपा को 30 साल बाद कामयाबी मिली है। भाजपा ने आखिरी बार 1993 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। भाजपा के चंद्र विजय सिंह ने जीत दर्ज की थी। मुस्लिम बहुल इस सीट पर सपा अपनी जीत सुनिश्चत मानकर चल रही थी। रामवीर की जीत सपा के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें