Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath Ramlala Abhishek on 11 January on Dwadashi Celebration Ceremony

सीएम योगी 11 जनवरी को करेंगे रामलला का अभिषेक, द्वादशी को होगा भव्य आयोजन

  • भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के एक वर्ष पूरे होने पर अयोध्या में 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन होगा। 11 जनवरी को पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अयोध्या-लखनऊMon, 6 Jan 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on

भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के एक वर्ष पूरे होने पर अयोध्या में 11 से 13 जनवरी तक प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन होगा। 11 जनवरी को पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 बजे गर्भगृह में श्रीरामलला का अभिषेक करेंगे। उसके बाद अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे। उसी दिन रामलला को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोनू निगम, शंकर महादेवन और मालिनी अवस्थी समेत कई मशहूर कलाकारों के द्वारा गाया गया भजन भी रिलीज किया जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के अधिष्ठाता मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या धाम में नवनिर्मित मन्दिर की स्थापना के एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम सम्वत, 2081 तद्नुसार 11 जनवरी को सम्पन्न हो रहा है। इस दौरान 13 जनवरी तक उत्सव मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के मद्देनजर नगर के प्रमुख चौराहों लता चौक, जन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट, राम की पैड़ी, सुग्रीव किला, छोटी देवकाली समेत अन्य स्थलों पर कीर्तन भी होगा।

ये भी पढ़ें:अच्छे पैकेज की प्राइवेट जॉब छोड़ सब्जी और केले की खेती से बनाई अलग पहचान

महाकुंभ की तैयारी बैठक में की समीक्षा

स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ के सहायक निदेशक गिरीश द्विवेदी अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा कुमारगंज और बीकापुर के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। निरीक्षण और समीक्षा के दौरान नगर पंचायत कुमारगंज में साफ सफाई, सार्वजनिक शौचालय, रैन बसेरा व गौशाला देखा जिसमें रैन बसेरा की व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के लिए स्वागत शिविर व स्वागत द्वार की व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत भदरसा व बीकापुर का निरीक्षण के दौरान सफाई को कहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें