Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रायबरेलीHe left his job and created his own identity by growing vegetables and bananas

अच्छे पैकेज की प्राइवेट जॉब छोड़ सब्जी और केले की खेती से बनाई अलग पहचान

गोंडा के बहादुरा गांव के किसान मोहम्मद शमीम दूसरों के लिए मिसाल बन चुके हैं। बैंगन की खेती में रिकॉर्ड बनाया, केले से भी कमाई कर रहे हैं

Gyan Prakash हिन्दुस्तान, गोंडा। राजेंद्र तिवारीMon, 6 Jan 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on

जिले के बहादुरा गांव के युवा मोहम्मद शमीम ने नौकरी छोड़कर खेती अपनाकर लोगों के सामने मिसाल पेश की है। शमीम ने कम जमीन में कमाई का ऐसा जरिया बनाया है कि आज उनका परिवार खुशहाल है। साथ ही उनके खेत में उगी सब्जियां महानगरों के मंडियों की शोभा बना रही हैं। शमीम के खेतों में उगे बैंगन, कद्दू, लौकी, मिर्च की अधिक डिमांड है।

जिले के नवाबगंज ब्लॉक के बहादुरा गांव निवासी मोहम्मद शमीम को पढ़ाई के बाद में अच्छे पैकेज पर प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी मिल गई थी। इसके बाद भी उन्होंने नौकरी छोड़कर खेती-किसानी में दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने कम भूमि में अधिक मुनाफा कमाने का लक्ष्य लेकर खेती किसानी में कड़ी मेहनत की। इसके चलते जिले के गिने-चुने किसानों में मोहम्मद शमीम का नाम लिया जाता है। उन्होंने सबसे पहले बैंगन की खेती शुरू की। इसके बाद लौकी और कद्दू की खेती शुरू की। फिर एक एकड़ भूमि में केले की फसल लगा दी। आज वह छह एकड़ भूमि पर केले की खेती कर रहे हैं। दूर-दूर तक उनके खेत में तैयार केला पहुंचाया जा रहा है। दूर दराज की सब्जी के व्यापारी सुबह ही उनके यहां पहुंच जाते हैं।

महानगरों में सब्जियों की मांग

नवाबगंज के बहादुरा गांव निवासी मोहम्मद शमीम के खेत में पैदा की गई सब्जियां गोंडा जिले में ही नहीं दूर दराज के इलाकों में भी बिक्री के लिए जाती हैं। गुणवत्ता परक और ताजी, बेहतरीन सब्जियों के लिए वह काफी मशहूर हैं। यही नहीं कई व्यापारी उनसे सीजन से पहले ही पहुंचकर सब्जी के लिए बुकिंग करा लेते हैं।

इन दिनों 10 से 15 कुंतल बैंगन की पैदावार

इन दिनों मोहम्मद शमीम के खेत में 10 से 15 कुंतल बैगन निकलता है। इसके लिए सुबह ही व्यापारियों की भीड़ उनके खेत में लग जाती है। सुबह उठकर वह बैंगन तुड़वाने के बाद तौलकर व्यापारियों को दे देते हैं । इसके बाद में अपने दिनचर्या के अन्य कामों को निपटाते हैं। यही नहीं लौकी और कद्दू के लिए भी व्यापारी पहुंचते हैं।

प्रशिक्षण के लिए आते हैं किसान

सब्जी की खेती करने के इच्छुक किसान मोहम्मद शमीम से टिप्स लेने के लिए सुबह से शाम तक उनके यहां पहुंचते रहते हैं । समय निकालकर वह किसानों को खेती किसानी के तरीके को समझाते हैं।

बयान-

मोहम्मद शमीम की गिनती जिले के अच्छे किसानों में होती है। इनके खेतों में उगाई गई सब्जियां दूर-दूर तक मंडियों में बिक्री के लिए जाती हैं

रश्मि शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें