यूपी उपचुनाव: आरोप-प्रत्यारोप के बीच कुंदरकी सीट पर 57.7 फीसदी वोटिंग, 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को आरोप- प्रत्यारोप के बीच शाम पांच बजे तक 57.18 फीसदी वोटिंग हुई। सुबह की तेजी के बाद दोपहर बाद मतदान की गति थोड़ी धीमी रही लेकिन शाम होते- होते आंकड़ा 55 फीसदी के पार चला गया।
मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को आरोप- प्रत्यारोप के बीच शाम पांच बजे तक 57.18 फीसदी मतदान हुआ। सुबह की तेजी के बाद दोपहर बाद मतदान की गति थोड़ी धीमी रही, पर शाम होते- होते आंकड़ा 55 फीसदी के पार चला गया। इस दौरान मतदाताओं को परेशान करने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल विपिन सिरोही को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, दो महिला कांस्टेबल समेत आठ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया। पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान का दावा किया है।
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में मतदान शुरू होते ही सुबह से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। बूथों पर सुबह कुछ देर कतार दिखाई दीं फिर दिन चढ़ते ही कई बूथों पर सन्नाटा सा पसर गया। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें बहुत कम समय ही लगीं। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नहीं पुलिस- प्रशासन चुनाव लड़ रहा है। विशेष पर्ची वालों को वोट डालने दिए जा रहे हैं। सपा के मतदाताओं को रोका जा रहा है। कई बूथों पर हमारे एजेंट नहीं बनने दिए।
भीकनपुर कुलवाड़ा समेत कई जगह बैरियर लगा कर मतदाताओं को रोकने का आरोप भी उन्होंने लगाया। उनकी डोमघर और भीकनपुर कुलवाड़ा में पुलिस से भिड़ंत भी हुई। मतदान खत्म होने से पहले ही रिजावन घर बैठ गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि भाजपा ने वोट डलवा लिए, मैं मतगणना का बहिष्कार करूंगा। वहीं, एआईएमआईएम के प्रत्याशी हाफिज मोहम्मद वारिस कहा कि कुंदरकी में लोकतंत्र की हत्या की गई हमारे वोट नहीं पड़ने दिए गए। इसी तरह आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चांद बाबू ने भी आरोप लगाए कि प्रशासन ने भाजपा को जिताने के लिए पक्षपात किया है।
भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने कहा कि हार के डर से सपा प्रत्याशी उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। 2012 से 2017 के बीच यहां के मुसलमान इतने प्रताड़ित किए गए कि वह भाजपा को वोट दे रहे हैं। मतदान का ट्रेंड कुंदरकी में हर दो घंटे में एक बजे तक एक जैसा रहा। करीब बारह से तेरह फीसदी मतदाताओं ने हर दो घंटे में वोट डाले। इसके बाद अगले चार घंटे में मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम हो गया। सुबह 13.61 प्रतिशत मतदान नौ बजे तक हुआ जबकि, शाम पांच बजे मतदान प्रतिशत 57.18 फीसदी कुल रहा। पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव का दावा किया है।
इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
मतदान के दौरान आईडी चेक करने की शिकायत पर हेड कांस्टेबल विपिन सिरोही को निलंबित कर दिया गया। वहीं, एसआई अमरपाल, हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, रिजवान, योगेंद्र कुमार, अजय सिंह व कांस्टेबल मूलचंद समेत दो महिला कांस्टेबल दीपिका और लक्ष्मी को हटा दिया गया।