यूपी उपचुनाव: मीरापुर में हंगामे और बवाल के बीच पड़े 57 फीसदी वोट, 2 सब इस्पेक्टर भी हुए सस्पेंड
- मुजफ्फरनगरके मीरापुर सीट पर बुधवार को हुए हंगामे और बवाल के बीच 57.09 फीसदी वोट पड़े जो पिछले चुनावे के मुकाबले 11 फीसदी कम है। सुबह मतदान शुरू होने के बाद कई जगहों पर लोगों से आईडी मांगने और वोट डालने से रोकने के आरोप हंगामा हुआ।
मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में हंगामे और बवाल के बीच 328 बूथों पर कुल 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले चुनाव से 11.56 फीसदी कम है। 2022 के विधानसभा चुनाव में 68.65% मत पड़े थे। इस बार के लोकसभा चुनाव में मीरापुरा विधानसभा क्षेत्र में 59.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।
सुबह मतदान शुरू होने के बाद कई जगहों पर लोगों से आईडी मांगने और वोट डालने से रोकने के आरोप पर मतदाताओं और सपाइयों ने हंगामा किया। इस दौरान ककरौली में दो पक्षों में बवाल में पुलिस पर पथराव भी हुआ। इस मामले में लापरवाही पर दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। उपचुनाव में मतदान के रूझान से रालोद-भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल और सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी सुंबुल राणा के बीच मुकाबला दिख रहा है।
ककरौली में बवाल, दो दरोगा सस्पेंड
सुबह करीब 11 बजे ककरौली स्थित किसान इंटर कालेज में लोगों से आईडी मांगने और वोट डालने से रोकने लेकर दो प्रत्याशी सर्मथकों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक प्रत्याशी समर्थकों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा। पथराव में एक दरोगा सहित कई लोग चोटिल हो गए। इस मतदान केन्द्र पर चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने शाहपुर थाने के सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार और भोपा थाने के सब इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया।
महिलाओं पर पिस्टल तानने का आरोप, फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा का महिलाओं पर पिस्टल तानने का फोटो वायरल हो गया, इस पर सपा मुखिया ने नाराजगी जताते हुए चुनाव आयोग को ट्वीट कर उनके निलंबर की मांग की। हालांकि, एसएसपी अभिषेक सिंह ने थानाध्यक्ष का बचाव करते हुए कहा कि उपद्रवियों ने पथराव के दौरान महिलाओं को आगे कर दिया था। वहीं इस मामले में एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा के बेटे अब्दुल्लाह को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस पर वोट डालने से रोकने का आरोप
इसके अलावा, सीकरी, जोली, किशनपुरी, भोकरहेड़ी में लोगों ने पुलिस पर वोट न डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, चरथावल विधायक पंकज मलिक ने आरोप लगाया कि उन्हें एक होटल में पुलिस ने नजरबंद किए रखा।
समय और मतदान प्रतिशत
9 बजे तक 13.08%
11.00 बजे तक 26.18%
1 बजे तक 36.07%
3 बजे तक 49.02%
5 बजे तक 57.09%
पिछले आंकड़े
-उपचुनाव में कुल मतदान 57.09 %
-2022 विधान सभा चुनाव में मतदान: 68.65%
-पिछले विधानसभा चुनाव से 11.56 फीसदी कम मतदान
-लोकसभा चुनाव में मीरापुर में मतदान- 59.75%