तीन साल की बच्ची से रेप, रोड पर फेंका, भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा
- बरेली के कैंट क्षेत्र में तीन साल की बच्ची को बहलाकर युवक साथ ले गया और दुष्कर्म कर सड़क किनारे फेंक दिया। खून से सनी बदहवास बच्ची को लोगों ने देखा तो भागते आरोपी युवक को दबोच लिया और जमकर पिटाई की।
बरेली के कैंट क्षेत्र में तीन साल की बच्ची को बहलाकर युवक साथ ले गया और दुष्कर्म कर सड़क किनारे फेंक दिया। । खून न से से सनी बदहवास बच्ची को लोगों ने देखा तो वहां भीड़ जुट गई। यह देख आरोपी युवक वहां से भागने लगा तो भीड़ ने उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।
तीन साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच आरोपी 21 वर्षीय युवक वहां आया। वह बच्ची को बहलाकर सुनसान जगह ले गया और मार दुष्कर्म किया। बेहोशी हालत में लथपथ बच्ची को आरोपी सड़क किनारे फेंककर भाग निकला। इसी बीच लोगों की नजर बच्ची पर गई तो भीड़ ने आरोपी को दौड़ा लिया। भीड़ ने उसे ट्रांसपोर्ट नगर के पास पकड़ा और लात-घूंसे से जमकर पीटा। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद गुस्साई भीड़ से आरोपी युवक को छुड़ाया। सूचना मिलने पर बच्ची के घरवाले भी वहां पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चाचा ने बच्ची को ले जाते देखा था दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया युवक बच्ची के पिता की दुकान पर काम करता है। घर के सभी सदस्य उससे वाकिफ थे। सोमवार को वह घर के पास आया और खेल रही बच्ची को गोद में लेकर जाने लगा तो चाचा ने देख लिया था। डेढ़ घंटे तक बच्ची घर नहीं आई तो परिजनों को चिता हुई। परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू की और इसी दौरान खून से सनी बेहोश बच्ची सड़क के किनारे पड़ी होने की जानकारी मिली तो घरवाले वहां पहुंचे। बच्ची की पहचान के बाद घरवालों ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
सिधौली में महिला से दुष्कर्म की कोशिश मीरगंज। सिंधौली में रविवार की रात में 7.30 बजे महिला के घर में गांव का युवक घुस गया। आरोप है कि उसने उससे अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूंसकर गलत काम करने का प्रयास किया। महिला किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर शोर मचाती हुए कमरे के बाहर भागी। महिला ने सोमवार को तहरीर दी है।