बेरहमी से हत्या! दुकानदार के शरीर पर मिले 24 जख्म, खुद को बचाने में कटी हथेलियां
- नवाबगंज में लक्ष्मीकांत दिनकर की हत्या में परिवार के ही लोगों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परिजन का कहना है कि 15 दिन पूर्व मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में उनकी हत्या की है। पोस्टमार्टम में शरीर पर 24 जख्म मिले हैं।
नवाबगंज में लक्ष्मीकांत दिनकर की हत्या में परिवार के ही लोगों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परिजन का कहना है कि 15 दिन पूर्व मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में उनकी हत्या की है। पोस्टमार्टम में शरीर पर 24 जख्म मिले हैं। लक्ष्मी देवी ने बताया कि आरोपियों से 15 दिन पूर्व मकान के बंटवारे को विवाद हुआ था। तब आरोपियों ने उन लोगों को धमकाया था और सबक सिखाने की धमकी दी थी। इस विवाद के बाद से ही आरोपी उन लोगों से रंजिश मानने लगे थे और फिर शुक्रवार रात घात लगाकर उनके देवर लक्ष्मीकांत दिनकर की हत्या कर दी।
इस मुकदमे में नामजद आरोपी अर्जुन लाल को पुलिस ने हिरासत त में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। इसके अलावा शनिवार को पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, जहां से लक्ष्मीकांत की बाइक, बैग, पर्स, लैपटॉप और घड़ी बरामद हुई है।
बचने के लिए किया था काफी संघर्ष
पोस्टमार्टम में लक्ष्मीकांत के शरीर में 24 से ज्यादा जख्म मिले हैं। उनका पूरा चेहरा, सिर, गर्दन, दोनों हाथ और हथेली धारदार हथियारों के प्रहार से कट गए थे। सिर में हुए गहरे प्रहार से उनकी मौत हुई, जिसके चलते सिर की हड्डी भी कट गई थी। दोनों हथेलियां कटे होने से कहा जा रहा है कि उन्होंने बचने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन हमलावरों की संख्या एक से ज्यादा होने के कारण खुद को बचा नहीं सके।
लोकेशन से हुई लक्ष्मीकांत की तलाश
लक्ष्मीकांत पुलिस को घटना की सूचना देकर बेहोश हो गए। इस वजह से पुलिस और परिजन उन्हें खोज नहीं पा रहे थे। इसके बाद पुलिस लोकेशन के आधार पर उन तक पहुंची। लक्ष्मीकांत के परिवार में पत्नी और एक साल का एक बेटा है।
एसपी नॉर्थ, मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि तीन बहनों की शादी हो चुकी है और बड़े भाई पत्नी संग पीलीभीत में रहते हैं। तीन नामजद और पांच 66 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगायी हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।