UP Top News Today: गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, कई वाहन दबे; ठंड से ऑरेज अलर्ट
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है। महाकुंभ 2025 के लिए तैयार प्रयागराज में भी ठंड जोरों पर है।
UP Top News Today 5 january 2025: गोण्डा के शहर के मुन्नन खान चौराहे पर घरेलू गैस सिलेंडर लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क की पटरी पर खड़े कई वाहन ट्रक के चपेट में आ गए। ट्रक के इंजन से धुआं उठने लगा। ट्रक मे गैस सिलेंडर भरे हुये थे। रसोई गैस सिलिंडर लदा ट्रक पलटने से कुछ देर के लिए यहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग भागकर वाहन से दूर हो गए।
ट्रक से निकलते धुंए को देख राहगीर घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सद्भावना चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रक से उठा रहे पर पानी डालकर आग लगने से बचाया। लोगों का कहना है कि एक छोटा हाथी, ई रिक्शा और एक कार पर ट्रक की चपेट में आकर दब गई। गनीमत रही कि दुर्घटना मे चालक घायल होने से बाल बाल बच गया।
वहीं यूपी में सर्दी का सितम लगातार जारी है। महाकुंभ 2025 के लिए तैयार प्रयागराज में भी ठंड जोरों पर है। सर्दी का ये सिलसिला आज भी जारी रहने वाला है। आईएमडी ने रविवार को प्रयागराज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल सर्दी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। सुबह से दोपहर तक घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी। कोहरा छंटने के बाद पहले हल्की बाद में तेज धूप खिलेगी। हालांकि धूप निकलने के बाद भी लोग गलन से परेशान रहेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट पर एसजीएसटी का छापा, टैक्स चोरी पकड़ी
मेरठ में इमलियान स्थित दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में करांपवचन की शिकायतों के बाद राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) की एसआईबी रेंज-1 के अधिकारियों ने दो महीने की रेकी के बाद टैक्स चोरी और बिक्री छिपाने की आशंका में छापा मारा। एसजीएसटी टीमों ने प्रथम दृष्टया टैक्स चोरी पकड़़ी। टीमों ने पाया दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट की ओर से पोर्टल पर 2023-24 में 16.3 लाख और 2024-25 में 8.92 लाख की बिक्री घोषित की, जबकि टीमों ने जांच में एक अप्रैल 2023 से अब तक ढाई करोड़ की बिक्री किया जाना पाया। रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर सत्यापन कराने का मौका दिया है।
पत्नी को सिगरेट से जलाता, जख्म ठीक होने लगते तो पपड़ी नोच लेता था पति
कानपुर में हैवान बने पति की कहानी सामने आई तो सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। यह पति अपनी पत्नी को सिगरेट से जलाता था। पत्नी जब पीड़ा से चिल्लाती तो उसे मजा आता था। पति की हैवानियत यहीं नहीं रुकती थी। पत्नी के जख्म जब ठीक होने लगते थे तो वह पपड़ी नोच लेता था। पत्नी के चीखने-चिल्लाने और रहम की भीख मांगने का उसकी क्रूरता पर कोई असर नहीं पड़ता था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पत्नी को सिगरेट से जलाता, जख्म ठीक होने लगते तो पपड़ी नोच लेता था पति
दिल्ली में छूटी मां ने बच्ची के लिए इटावा में रुकवाई दो नॉन स्टॉप ट्रेन, ऐसे मिला बिछड़ा परिवार
अपनी दो साल की बच्ची के लिए एक मां ने दिल्ली से इटावा में दो नॉन स्टॉप ट्रेन रुकवा दीं। इस बच्ची को लेकर गलत ट्रेन में चढ़े मानसिक रूप से बीमार उसके पिता को अहसास ही नहीं था कि वह कहां जा रहा है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छूटी मां ने रेलवे अफसरों से मदद मांगी तो नॉन स्टॉप ट्रेन को इटावा में रुकवाया गया। उधर, दूसरी नॉन स्टॉप ट्रेन से मां इटावा पहुंची। इस ट्रेन को भी इटावा में रोका गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दिल्ली में छूटी मां ने बच्ची के लिए इटावा में रुकवाई दो नॉन स्टॉप ट्रेन, ऐसे मिला बिछड़ा परिवार
ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक, गोरखधाम एक्सप्रेस 13 तो वैशाली 8 घंटे लेट
बढ़ते कोहरे ने ट्रेनों के संचालन को बेपटरी कर दिया है। घने कोहरे के चलते शनिवार को गोरखधाम एक्सप्रेस 13 और वैशाली एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। वहीं, दिल्ली की दो उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं। इससे ट्रेन के यात्रियों को खानपान से लेकर तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, फ्लाइट निरस्त होने से यात्रियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक, गोरखधाम एक्सप्रेस 13 तो वैशाली 8 घंटे लेट
ग्रिल तोड़कर बैंक में घुस गए चोर, दीवारों की हालत देख कर्मचारी दंग
गोरखपुर के एक और बैंक में चोरी का प्रयास हुआ है। इस बार बैंक रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया है। ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल होने के बाद चोरों ने सेफ तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अगली सुबह बैंक पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी शटर के टूटे ताले और दीवारों की हालत देख दंग रहे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ग्रिल तोड़कर बैंक में घुस गए चोर, दीवारों की हालत देख कर्मचारी दंग
महाकुंभ मेला में नए डीआईजी की तैनाती, इस आईपीएस को मिली जिम्मेदारी
यूपी में देर रात दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो गया। रविवार की सुबह-सुबह महाकुंभ मेले में नए डीआईजी की तैनाती की खबर सामने आई। अभी तक आजमगढ़ में तैनात रहे डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को यह जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। सुनील सिंह अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात के पद पर तैनात थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ मेला में नए डीआईजी की तैनाती, इस आईपीएस को मिली जिम्मेदारी
विदेशी महामंडलेश्वर और वस्त्र वाले नागा साधु, निर्मोही अनि अखाड़ा की खास है बात
सनातन धर्म की रक्षा के लिए गठित 13 अखाड़ों में वैष्णव अखाड़ों का भी खास स्थान है। इनमें निर्मोही अनि अखाड़ा खास है। यह अखाड़ा केवल भारत नहीं, बल्कि दुनिया के पांच देशों में घूम-घूमकर सनातन धर्म की अलख जगा रहा है। आज इन देशों में इसकी शाखाएं फैली हुई हैं। मॉरीशस, इटली, फ्रांस, पेरिस और ऑस्ट्रेलिया में इस अखाड़े के 150 से अधिक कार्यालय हैं। जो जगह-जगह जाकर सनातन धर्म का व्यापक प्रचार कर रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: विदेशी महामंडलेश्वर और वस्त्र वाले नागा साधु, निर्मोही अनि अखाड़ा की खास है बात
‘राजनेता भड़का रहे हैं’, वक्फ बिल को लेकर इंद्रेश कुमार ने किया समर्थन का दावा
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के केंद्रीय पदाधिकारी डॉ. इंद्रेश कुमार ने शनिवार को कहा कि राजनेता वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर मुसलमानों को भड़का रहे थे। उन्होंने दावा किया कि इसके बावजूद बड़ी संख्या में समुदाय के सदस्यों ने प्रस्तावित संशोधनों को समर्थन दिया है। कुमार आरएसएस समर्थित संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राजधानी लखनऊ में थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘राजनेता भड़का रहे हैं’, वक्फ बिल को लेकर इंद्रेश कुमार ने किया समर्थन का दावा
डंपर जेसीबी लेकर आए, पूरा घेर चोरी किया! ईंटे, उपला और भूसा भी भरकर ले गए
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में दशरथपुर गांव में हाईवे के किनारे चोरों ने ऐसी अनोखी चोरी को अंजाम दिया, जिसके बारे में न कभी सुना, न कभी देखी। घेर में चोरी करने के लिए चोर जेसीबी और डंपर लेकर आए और पूरी चारदीवारी और दो कमरों को ध्वस्त कर मलबा समेत सारा सामान समेट ले गए। कमरों में रखे उपले और भूसे को भी नहीं छोड़ा। सुबह घेर की जगह खाली मैदान देखा तो पीड़ित के होश उड़ गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: डंपर जेसीबी लेकर आए, पूरा घेर चोरी किया! ईंटे, उपला और भूसा भी भरकर ले गए
कतर्नियाघाट रेंज में बाघ ने किशोर को बनाया निवाला, बॉर्डर के विवाद में उलझा हमला
दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्नियाघाट रेंज के जंगल के करीब चारा लेने गए 15 साल के किशोर को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया। उसकी गर्दन पर दांतों के निशान मिले। हालांकि वन विभाग यह स्पष्ट नहीं कर सका कि हमलावर जानवर बाघ है या तेंदुआ। दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी ललित वर्मा ने पुष्टि की है कि घटना कतर्निया घाट क्षेत्र में हुई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कतर्नियाघाट रेंज में बाघ ने किशोर को बनाया निवाला, बॉर्डर के विवाद में उलझा हमला
यूपी में कोहरे का कहर! राजधानी सहित 26 ट्रेनें घंटे लेट, वंदे भारत की रफ्तार पर भी लगी लगाम
रविवार की रेलवे ने अप की उपासना एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया। वहीं दर्जनों ट्रेनें काफी विलम्ब से रवाना हुई।इस क्रम में डाउन की हावड़ा राजधानी तेजस 10 घंटा, सियालदह राजधानी 10 घंटा, भुवनेश्वर राजधानी 10 घंटा, पटना राजधानी 8 घंटा, जयनगर गरीब रथ 9 घंटा,मगध एक्सप्रेस 6 घंटा, हावड़ा दुरंतो 14 घंटा लेट रहीं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में कोहरे का कहर! राजधानी सहित 26 ट्रेनें घंटे लेट, वंदे भारत की रफ्तार पर भी लगी लगाम
दो कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, बेंगलुरू-लालकुआं ट्रेन का समय बढ़ा
जनवरी 2025 में प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले के लिए रेलवे ने सोमवार को दो कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की। गाड़ी सं. 09609/09610 उदयपुर सिटी- धनबाद-उदयपुर सिटी कुंभ स्पेशल (एक फेरा) ट्रेन उदयपुर सिटी से 19 जनवरी को दोपहर बजे चलकर 1 आगरा फोर्ट स्टेशन पर रात 1.55 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दो कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, बेंगलुरू-लालकुआं ट्रेन का समय बढ़ा
बेरहमी से हत्या! दुकानदार के शरीर पर मिले 24 जख्म, खुद को बचाने में कटी हथेलियां
नवाबगंज में लक्ष्मीकांत दिनकर की हत्या में परिवार के ही लोगों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परिजन का कहना है कि 15 दिन पूर्व मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में उनकी हत्या की है। पोस्टमार्टम में शरीर पर 24 जख्म मिले हैं। लक्ष्मी देवी ने बताया कि आरोपियों से 15 दिन पूर्व मकान के बंटवारे को विवाद हुआ था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बेरहमी से हत्या! दुकानदार के शरीर पर मिले 24 जख्म, खुद को बचाने में कटी हथेलियां
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।