Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Man Duped money in the name of job Got medical Done in Railway Hospital for Fake job

सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी मोटी रकम, रेलवे अस्पताल में मेडिकल भी करवाया

बरेली के सचिवालय में अपनी जान पहचान बताकर नौकरी का झांसा देकर शातिरों ने आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज हुई है। नौकरी का ऑफर देकर रेलवे अस्पताल में मेडिकल भी करवाया। लेकिन नौकरी नहीं दी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 25 Aug 2024 01:34 PM
share Share

बरेली के सचिवालय में अपनी जान पहचान बताकर नौकरी का झांसा देकर शातिरों ने आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज हुई है। गणेशनगर निवासी मीरा देवी का कहना है कि वर्ष 2017 में फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुरद्वारा के सोमपाल, विजय व नीरज उनके बेटे सोनू का रिश्ता लेकर आए। जान पहचान बढ़ी तो आरोपियों ने कहा कि उनके किरायेदार डॉ. छोटे लाल पटेल की सचिवालय में अच्छी बात है। वह सोनू की सरकारी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद आरोपियों के कहने पर उन्होंने छोटे लाल, संकेत सेन गुप्ता के खाते में आठ लाख रुपये ट्रांसफर कराए।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों झांसा दिया कि उनके बेटे की कोलकाता में टीटीई के पद पर नौकरी लग रही है। दिल्ली के रेलवे अस्पताल में उनके बेटे का मेडिकल भी कराया गया। मगर इसके बाद आरोपियों ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रकम वापस की। अब उनसे किसी भी तरह संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:गंगा किनारे टहलने गए एक छात्रा-दो छात्र डूबे, एक का शव बरामद दो की तलाश जारी

इधर, दूसरी घटना में ठगों ने बातों में फंसाकर जगतपुर निवासी अधिवक्ता शमा परवीन को 18 हजार रुपये का चूना लगा दिया। शमा परवीन ने बताया कि 15 अगस्त की दोपहर एक व्यक्ति उन्हें कॉल करके कहा कि उनके भाई ने 12 हजार रुपये भेजने को कहा है। फिर उनसे कहा कि धोखे से 12 हजार की जगह 30 हजार रुपये चले गए हैं और एक क्यूआर कोड भेजकर उस पर 18 हजार रुपये लौटाने को कहा। उसके कहने के मुताबिक 18 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन जब अकाउंट चेक किया तो पता चला कि उनके पास कोईरकमनहींआईथी। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें