Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly History Sheeter Kidnapped and Murdered Strangled and crushed with Car

हिस्ट्रीशीटर का अपहरण कर हत्या, गला दबाकर कत्ल फिर कार से कुचला, सड़क पर मिला शव

यूपी में बरेली जिले के फरीदपुर में नवादा बिलसंडी के हिस्ट्रीशीटर का शव शुक्रवार सुबह सड़क पर मिला। हिस्ट्रीशीटर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों को हत्या की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। परिजन में अपहरण के बाद मारपीट व गला दबाकर हत्या कर शव कुचलने का आरोप लगाया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, फरीदपुरFri, 8 Nov 2024 01:52 PM
share Share

यूपी में बरेली जिले के फरीदपुर में नवादा बिलसंडी के हिस्ट्रीशीटर का शव शुक्रवार सुबह सड़क पर मिला। हिस्ट्रीशीटर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों को हत्या की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। परिजन में अपहरण के बाद मारपीट व गला दबाकर हत्या कर शव कुचलने का आरोप लगाया है। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या कैसे हुई इसकी जानकारी मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक फरीदपुर के ग्राम नवादा विलसन्डी निवासी ऋषिपाल का आरोप है कि उनका चचेरा भाई बब्लू उर्फ मलहारे गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे घर से खल्लपुर गांव की बाजार जा रहा था। रास्ते में गांव के ही चार लोगों ने उसे पकड़ किया और लाठी डंडों से मारपीट कर बोलेरो कार में डाल ले गए। रात भर वे लोग बबलू को तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं लगा। शुक्रवार सुबह सड़क पर बबलू का शव सड़क पर पड़ा मिला और उसे वाहन से कुचला गया था। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें:32 लाख की चोरी, बेटी की शादी के गहने ले गए चोर, सदमे से बुजुर्ग महिला की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। परिजन का आरोप है कि बबलू की गला दबाकर हत्या के बाद वाहन से कुचला गया है। इस मामले में ऋषिपाल ने चार आरोपियों के खिलाफ थाना फरीदपुर में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था। शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले की जांच की जा रही है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश भी जारी है।

पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि रंजिश के चलते हत्या की आशंका है। परिजनों का कहना है कि उसका अपहरण करने के बाद हत्या की गई है। इस आधार पर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें