घर में 32 लाख की चोरी, बेटी की शादी के गहने ले गए चोर, सदमे से बुजुर्ग महिला की मौत
यूपी के मेरठ में चोरों ने घर खाली देखकर घर में चोरी की और गहने समेत 32 लाख का सामान ले गए। बेटी की शादी के लिए गहने रखे थे जो चोरी हो गए। इसके बाद सदमे से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
यूपी के मेरठ में लिसाड़ी गेट के अहमदनगर स्थित मकान में पांच नवंबर की रात को चोरों ने करीब 32 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। परिवार की बेटी के निकाह के लिए रखे सोने और चांदी के जेवरात चोर समेटकर फरार हो गए। चोरी के सदमे के चलते परिवार की बुजुर्ग महिला की बुधवार शाम को मौत हो गई। इस प्रकरण में गुरुवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू की है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक अहमदनगर गली-3 में कपड़ा कारोबारी मुस्तफा अली पुत्र मुमताज अली का मकान है। मुस्तफा अली के भाई सरताज के बेटे आमिर के निकाह की दावत पांच नवंबर को बाईपास पर एटलस फार्म हाउस में थी। परिवार के सभी लोग इसी समारोह में शामिल होने गए थे। मुस्तफा ने बताया कि उनकी मां कनीज और पत्नी समेत परिवार के लोग वहीं गए थे। समारोह से सभी लोग देररात करीब 12.30 बजे वापस घर पहुंचे तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
पता चला कि छत से सीढ़ियों के गेट को तोड़कर चोर अंदर आए थे। चोरों ने मकान में रखी करीब 40 तौले सोने के जेवरात और 860 ग्राम चांदी के जेवर समेत 48 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। सीओ कोतवाली, आशुतोष कुमार ने कहा कि लिसाड़ी गेट अहमदनगर में एक मकान में पांच नवंबर की रात को चोरी होना बताया गया है। परिजनों का दावा है कि इसी सदमे में महिला की मौत हुई है। इस मामले में इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
बहन के निकाह के लिए रखे थे जेवर
मुस्तफा ने बताया कि उनकी एक बहन का तलाक हो चुका है। अब दोबारा उसके निकाह के लिए तैयारी की जा रही थी। बताया कि बहन के निकाह के लिए कुछ जेवर मां कनीज ने जुटाया था। इसके साथ ही मां और पत्नी के जेवरात भी सेफ के लॉकर में रखे हुए थे। बताया कि 32 लाख के आसपास के जेवरात को चोरों ने चोरी कर लिया। इसी को लेकर 5 नवंबर की रात को ही मां को सदमा लगा और उनकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल लेकर पहुंचे थे और उपचार शुरू कराया था। गुरुवार को कनीज की मौत हो गई। इसके बाद मुस्तफा ने गुरुवार दोपहर को थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।