साल के पहले दिन रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, रातभर से अयोध्या में जमा थे लाखों भक्त
- वर्ष के पहले दिन श्रीरामलला का दर्शन करने की होड़ रही। एक लाख से अधिक श्रद्धालु नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ही अयोध्या में डेरा डाल दिया था। मंदिर खुलने के साथ सबसे पहले दर्शन करने की जद्दोजहद रही।
वर्ष के पहले दिन श्रीरामलला का दर्शन करने की होड़ रही। एक लाख से अधिक श्रद्धालु नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ही अयोध्या में डेरा डाल दिया था। मंदिर खुलने के साथ सबसे पहले दर्शन करने की जद्दोजहद रही। वहीं दूसरी तरफ भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र को सेक्टर और जोन में विभाजित कर अधिकारियों को कमान सौंप दी। यातायात प्रतिबंध लागू कर दिए गए। शाम से ही वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई। प्रतिष्ठा के बाद रामभक्तों के लिए पहला यह वर्ष होगा जब भव्य मंदिर में वे एक तारीख को दर्शन करे। इसकी छटपटाहट नव वर्ष के एक दिन पूर्व ही दिखाई देने लगी। नगर के सभी होटल, धर्मशाला और होंम स्टे के सभी कमरे ग्राहकों से भर गए।
मंगलवार की शाम को एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। इसी तरह हनुमानगढ़ी में भी पहली आरती से लेकर शयन आरती तक मंदिर ठसाठस भरा था। युवा श्रद्धालु अमित, यशवर्धन सुधांशु और दीपांशु ने बताया किन्ही कारणों से ट्रेन बंद होने की सूचना के बाद वे सभी चार पहिया गाड़ी बुक कराकर एटा जिले से आएं सभी लक्ष्य है कि सुबह पहली आरती के बाद उन्हें श्री रामलला का दर्शन प्राप्त हो। इसी तरह की इच्छा अन्य श्रद्धालुओं ने प्रकट की खास बात यह देखने को मिली कि युवा रामभक्तों की संख्या सर्वाधिक दिखाई पड़ी।
जन्मभूमि पथ पर चार दर्शन दीर्घा और बढ़ाई
भीड़ के मध्य नजर रामजन्म भूमि पथ पर चार दर्शन दीर्घा और बनाई गई है। अभी तक 11 लाइन में लगकर श्रद्धालु दर्शन करते थे अब यह संख्या 15 हो गई है परिसर के एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि एटीएस पीएससी और सीआरपी के कमांडो ने परिसर में मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को ही पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। राम जन्मभूमि पथ पर संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ की गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि दर्शन करते वक्त वह अपने साथ बीड़ी, सिगरेट, माचिस और पेन इत्यादि लेकर ना जाएं।
वहीं दूसरी तरफ को आशुतोष तिवारी ने बताया सात सेक्टर और 24 जोन में नगर को बंटाकर राजपत्रित अधिकारियों ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। ड्रोन कैमरे से भीड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जा रही है और यातायात प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इसी के साथ वाहनों की चेकिंग भी शुरू कर दी गई है।