Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya 200 Programs During Prayagraj Mahakumbh 2025 with Ramayan on LED

महाकुंभ पर अयोध्या में होंगे 200 भव्य आयोजन, LED पर चलेगी रामायण, होंगे भंडारे

  • महाकुम्भ मेले के अवसर पर रामनगरी अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा जगह- जगह 200 कार्यक्रम की श्रृंखला को दिखाने की तैयारी है। इसी के साथ 25 एलईडी के माध्यम से रामायण और रामपथ, भक्ति पथ और धर्म पथ रंग बिरंगी रोशनी से और आकर्षक दिखेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, अयोध्याWed, 8 Jan 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ मेले के अवसर पर रामनगरी अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा जगह- जगह 200 कार्यक्रम की श्रृंखला को दिखाने की तैयारी है। इसी के साथ 25 एलईडी के माध्यम से रामायण और रामपथ, भक्ति पथ और धर्म पथ रंग बिरंगी रोशनी से और आकर्षक दिखेगा। प्राण प्रतिष्ठा की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन मिलेगा। इसी बीच रामनगरी का प्रांतीयकृत पादा संख्या मेला भी है। इसलिए और ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को लेकर तैयारी को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

सांस्कृतिक एवं सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक दलों को प्रदर्शनी, होल्डिग एवं एलईडी वैन से प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित कार्यों का प्रचार-प्रसार करने सहित विभिन्न मंदिरों व घाटों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा लगभग 200 कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें 25 एलईडी वाहनों द्वारा प्रभु श्री राम के चरित्र पर आधारित प्रदर्शन किया जाएगा। इसी के साथ अयोध्या धाम के 50 प्रमुख मठ मंदिरों में लगभग चार हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है। जिनमें कई मठ और मंदिरों में भंडारों का आयोजन भी होगा। भंडारे की व्यवस्था दिन एवं रात में भी होगी।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ पहुंचे अवधेशानंद गिरि से खास बात, जानें मौसम का हाल

सभी प्रवेश द्वारों को फूल और लाइट से सजाया जाएगा

जानकारी के मुताबिक अयोध्या धाम के समस्त प्रवेश द्वार नगर के मुख्य चौराहे सरयू घाट व अन्य प्रमुख स्थानों पर मुराल आर्ट, फूलों और बिजली के उपकरणों द्वारा जगमगाने की तैयारी है। पादुका यानी जूते चप्पल रखने की भी विशेष व्यवस्था की गई है। जिसे 12 तारीख से लागू भी कर दिया जाएगा। राज सदन के समीप सरयू आरती स्थल और बिरला धर्मशाला के सामने कुल मिलाकर तीनों स्थलों पर 25 हजार बैग में एक लाख जूते चप्पल रखने की व्यवस्था की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें