महाकुंभ पर अयोध्या में होंगे 200 भव्य आयोजन, LED पर चलेगी रामायण, होंगे भंडारे
- महाकुम्भ मेले के अवसर पर रामनगरी अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा जगह- जगह 200 कार्यक्रम की श्रृंखला को दिखाने की तैयारी है। इसी के साथ 25 एलईडी के माध्यम से रामायण और रामपथ, भक्ति पथ और धर्म पथ रंग बिरंगी रोशनी से और आकर्षक दिखेगा।
महाकुम्भ मेले के अवसर पर रामनगरी अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा जगह- जगह 200 कार्यक्रम की श्रृंखला को दिखाने की तैयारी है। इसी के साथ 25 एलईडी के माध्यम से रामायण और रामपथ, भक्ति पथ और धर्म पथ रंग बिरंगी रोशनी से और आकर्षक दिखेगा। प्राण प्रतिष्ठा की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन मिलेगा। इसी बीच रामनगरी का प्रांतीयकृत पादा संख्या मेला भी है। इसलिए और ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को लेकर तैयारी को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
सांस्कृतिक एवं सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक दलों को प्रदर्शनी, होल्डिग एवं एलईडी वैन से प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित कार्यों का प्रचार-प्रसार करने सहित विभिन्न मंदिरों व घाटों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा लगभग 200 कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें 25 एलईडी वाहनों द्वारा प्रभु श्री राम के चरित्र पर आधारित प्रदर्शन किया जाएगा। इसी के साथ अयोध्या धाम के 50 प्रमुख मठ मंदिरों में लगभग चार हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जा रही है। जिनमें कई मठ और मंदिरों में भंडारों का आयोजन भी होगा। भंडारे की व्यवस्था दिन एवं रात में भी होगी।
सभी प्रवेश द्वारों को फूल और लाइट से सजाया जाएगा
जानकारी के मुताबिक अयोध्या धाम के समस्त प्रवेश द्वार नगर के मुख्य चौराहे सरयू घाट व अन्य प्रमुख स्थानों पर मुराल आर्ट, फूलों और बिजली के उपकरणों द्वारा जगमगाने की तैयारी है। पादुका यानी जूते चप्पल रखने की भी विशेष व्यवस्था की गई है। जिसे 12 तारीख से लागू भी कर दिया जाएगा। राज सदन के समीप सरयू आरती स्थल और बिरला धर्मशाला के सामने कुल मिलाकर तीनों स्थलों पर 25 हजार बैग में एक लाख जूते चप्पल रखने की व्यवस्था की गई है।