यूपी उपचुनाव: मायावती ने सभी नौ सीटों पर घोषित किए बसपा प्रत्याशी, दो सीटों पर बदले नाम
यूपी में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर सभी नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। मंगलवार को कानपुर की सीसामऊ सीट से नाम बदल दिया गया। इस तरह अब तक दो सीटों पर बदलाव हो चुका है।
यूपी में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर सभी नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। मंगलवार को कानपुर की सीसामऊ सीट से नाम बदल दिया गया। इस तरह अब तक दो सीटों पर बदलाव हो चुका है। मंडलीय कोआर्डिनेटरों को तीन से पांच सेटों में पर्चा दाखिल कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे लोकसभा चुनाव की तरह पर्चा खारिज न हो जाए। विधानसभा उपचुनाव की मतगणना तक कोआर्डिनेटरों को वहीं पर कैंप करने का निर्देश दिया गया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बसपा सुप्रीमो ने सभी नौ सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कुंदरकी से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, फूलपुर से पहले शिवबरन पासी को टिकट दिया गया था, लेकिन उनका टिकट काट कर जितेंद्र ठाकुर को दिया गया है। इसी तरह सीसामऊ से पहले रवि गुप्ता को टिकट दिया गया था, बाद में उनकी पत्नी को देने पर सहमति बनी, लेकिन मंगलवार को अचानक उनके स्थान पर वीरेंद्र शुक्ला को टिकट दे दिया गया है। मझवां से दीपू तिवारी, कटेहरी से अमित उर्फ जितेंद्र वर्मा को टिकट दिया गया है। मीरापुर से शाह नजर, गाजियाबाद से पीएन गर्ग, करहल से अवनीश कुमार शाक्य को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
मायावती के निर्देश पर बसपा उम्मीदवारों ने मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी कोआर्डिनेटरों को तीन से पांच सेटों में पर्चा तैयार कराने का निर्देश दिया गया है। उनसे कहा गया है कि पूरी तरह से जांच परख के बाद ही पर्चा दाखिल किया जाए, जिससे किसी भी तरह की चूक न रह जाए। बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को सभी सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि भतीजे आकाश आनंद को उपचुनाव के प्रचार में उतारा जा सकता है, जिससे उपचुनाव में बेहतर परिणाम बसपा के पक्ष में आ सके।