Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP AQI Today Lucknow Kanpur Gorakhpur Prayagraj Varanasi Agra Meerut Bareily Air Quality Index 31 October

UP AQI Today: फिर घुला पश्चिम यूपी की हवा में जहर, दिल्ली से सटे इलाके प्रदूषित, जानें अपने शहर का एक्यूआई

UP AQI Today: पश्चिम यूपी की हवा में जहर फिर घुल रहा है। दिवाली की सुबह ही दिल्ली से सटे इलाके प्रदूषित दिखे। शहरों की हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। जानें अपने शहर का एक्यूआई।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 31 Oct 2024 09:13 AM
share Share

UP AQI Today 31 October 2024: दीवाली पूजन से ठीक पहले बुधवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर दिवाली के दिन हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। दिल्ली से सटे पश्चिम यूपी के इलाकों में हवा की स्थिति खराब है। वहीं पारा बढ़ने से भी गर्मी का एहसास हो गया। यूपी के गाजियाबाद शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा था। जो छोटी दिवाली के दिन कम रहा लेकिन फिर दिवाली के दिन ये बढ़ गया। गाजियाबाद में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 282 दर्ज किया गया है। वहीं दिवाली पर मेरठ और नोएडा के अलावा राजधानी लखनऊ में भी हवा के प्रदूषण ने सांस लेने में मुश्किल खड़ी कर दी है।

गुरुवार को मेरठ में एक्यूआई 226 रिकॉर्ड हुआ जो खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को सुबह लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एक्‍यूआई 310 दर्ज किया गया। वहीं केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र में 155 और लालबाघ में 195 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। मेरठ के गंगानगर में गुरुवार की सुबह 130, जयभीमनगर में 226 और पल्‍लवपुरम में 198 एक्‍यूआई रहा। गाजियाबाद के संजय नगर में 270 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। जबकि इंदिरापुरम में 272, लोनी में 263 और वसुंधरा में 283 एक्‍यूआई रहा। मुरादाबाद के कांशीरामनगर में 172 और ट्रांसपोर्टनगर में 90 एक्‍यूआई रहा।

ये भी पढ़ें:हत्या से पहले जान बचाने के लिए जिम ट्रेनर से खूब लड़ी एकता, कार में मिले सबूत

जबकि गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 251 एक्‍यूआई रहा। कानपुर के कल्‍याणपुर में 119 और नेहरूनगर में 124 एक्‍यूआई रहा। वाराणसी के अदर्ली बाजार में 93, भेलूपुर में 83 और मल्‍दहिया में 103 एक्‍यूआई रहा। प्रयागराज, बरेली और आगरा में वायु प्रदूषण की स्थिति में कुछ सुधार दिख रहा है। प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में सुबह 78 और झूंसी क्षेत्र में 82 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। वहीं आगरा के रोहता में 127, संजय पैलेस में 193, मनोहरपुर में 77, शास्‍त्रीपुरम में 107 और आवास विकास कॉलोनी में 147 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। बरेली के राजेन्‍द्र नगर में 108 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें