Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ekta fought hard with gym trainer to save herself before being murdered, many evidences found in the car

हत्या से पहले जान बचाने के लिए जिम ट्रेनर से खूब लड़ी एकता, कार में मिले कई सबूत

कानपुर एकता हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे सबूत बयां कर रहे हैं कि कार में एकता और जिम ट्रेनर के बीच काफी संघर्ष हुआ। एकता के संघर्ष की कहानी कार में मिली उसकी टूटी चूड़ियां और क्चलर बयां कर रही हैं। मजबूत क्लचर आसानी से टूट नहीं सकता था। लेकिन पुलिस को जब मिला तो वह टूटा हुआ था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 08:37 AM
share Share

कानपुर में हत्या से पहले शेयर कारोबारी की पत्नी एकता व जिम टेनर विमल सोनी के बीच कार में संघर्ष हुआ था। विमल से बचने के लिए एकता उससे भिड़ गई थी। एकता के संघर्ष की कहानी कार में मिली उसकी टूटी चूड़ियां और क्चलर बयां कर रही हैं। मजबूत क्लचर आसानी से टूट नहीं सकता था। लेकिन पुलिस को जब मिला तो वह टूटा हुआ था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की माने तो एकता के शरीर पर मांस नहीं मिला था नहीं तो मारपीट से चोट के निशान भी सामने आ सकते थे। फिलहाल पोस्टमार्टम के दौरान बोन का रिसीड (चूर्ण) जांच के लिए सुरिक्षत किया गया है। फॉरेंसिक टीम को एकता के टूटे हुए बाल और नेल पॉलिश के निशान कार की गद्दी पर मिले हैं। ये सारे सबूत खुद ब खुद एकता के संघर्ष को बयां कर रहे है। हालांकि कार में कई अन्य महिलाओं की आवाजाही को देखते हुए बाल किसके हैं यह डीएनए टेस्ट में ही स्पष्ट हो सकेगा।

हत्या के दिन विमल ने नहीं लगाई थी हाजिरी पुलिस ने आरोपी की कार से जिम का हाजिरी रजिस्टर भी बरामद किया है। जिससे मर्डर पूरी योजना बनाकर करने की बात सामने आ रही है। ग्रीन पार्क स्थित जिम में 24 जून को हाजिरी रजिस्टर में एकता के प्रवेश की इंट्री है पर निकासी की नहीं है। जबकि विमल की इंट्री और निकासी दोनों नहीं हैं। दूसरे सदस्यों के आने और जाने का समय भी रजिस्टर में दर्ज होता है। पुलिस का मानना है कि हत्या का राजदार विमल और एकता के अलावा और भी कोई है जो वारदात में शामिल था।

मोबाइल लैब भेजा गया

विमल का मोबाइल ऑन होने पर और भी बहुत सी महिलाओं की तस्वीरें मिलीं। जांच में पता चला ये महिलाएं जिम की नहीं हैं। विमल के रिश्तेदार भी इन महिलाओं को नहीं पहचानते। कुछ वीडियो और तस्वीरें 26 से 30 जून के बीच डिलीट की गई हैं। पुलिस इन वीडियो और तस्वीरों को रिकवर करने के लिए मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेजा है। जिन महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं उनकी जानकारी की जा रही है।

पापा की रिपोर्ट दिखाने का बहाना बनाया

राहुल ने बताया कि एकता के गायब होने के बाद जब उसने जानकारी करनी शुरू की तो पता चला कि विमल सोनी 24 अक्तूबर को आफिसर क्लब नहीं आया था। उसने छुट्टी ले रखी थी। वहां कर्मचारियों ने बताया कि विमल अपने पापा की रिपोर्ट दिखाने दिल्ली गया है। राहुल ने कहा कि एकता हत्याकांड की पूरी जानकारी करने के लिए क्लब के कंपाउंड में लगे सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया जाए। अगर वहां का सुबह से शाम तक का फुटेज सामने रख दिया जाए तो पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। राहुल ने बताया कि उसने कर्मचारी धीरेंद्र परिहार से विमल के भांजे का नंबर लिया था। भांजे ने मुझे फोन पर बताया कि मामा ने घर से बैग और कपड़े मंगाए थे। इसके बाद मामा ने 10 रुपये देकर मुझे घर भेज दिया।

राहुल ने कहा-पुलिस कुछ नहीं कर रही साफ

राहुल ने बताया पुलिस कुछ साफ नहीं कर रही है। बस यह बताया कि हत्या करने के बाद ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज सामने लाए तो सब स्थिति साफ हो। ग्रीनपार्क का फुटेज नहीं है तो कम से कम कंपाउंड का सीसीटीवी फुटेज तो सामने आना चाहिए। मौके पर भी सिर्फ कॉन्स्टेबल, दरोगा, एसीपी और डीसीपी पूर्वी आए थे। डीसीपी पूर्वी एकता के मायके भी गए थे। जहां उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया। किसी भी बड़े अफसर ने मौका-मुआयना नहीं किया। इस पूरे मामले में पुलिस शुरू से लापरवाही बरत रही है।

500 से ज्यादा कैमरे खंगाले

पुलिस सूत्रों की माने तो चार महीने में एकता की तलाश के दौरान 500 से ज्यादा कैमरों की फुटेज देखी गई। जिन बसों में विमल के साथ यात्री बैठे दिखे, उनसे जानकारी की गई। जिन जिन स्थानों पर उसके जाने का अनुमान था, वहां भी तलाश की गई पर एकता का सुराग नहीं लगा। राहुल ने बताया कि 24 जून को जोरदार बारिश हुई थी, लिहाजा बहुत से कैमरों की फुटेज भी नहीं मिली। जब पाथ ट्रेस किया गया तो कंपनी बाग चौराहे से रावतपुर जाने वाले रास्ते पर फुटेज नहीं मिल पाए। वहीं कंपनी बाग से मछली वाला चौराहे की तरफ के फुटेज जाने और आने के मिले।

दूर के रिश्ते का मौसेरा भाई निखिल अक्सर आता था

एकता के पति राहुल ने बताया कि निखिल एकता का दूर का मौसेरा भाई है। वह अक्सर घर भी आता जाता था। इस संबंध में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के रडार पर जिम में एक्सरसाइज करने वाली महिलाएं और वे तमाम महिलाएं हैं जो विमल के संपर्क में थीं। इनसे संपर्क कर पूछताछ की जाएगी और पुलिस इनके बयान भी जांच में शामिल करेगी। पुलिस को जांच में कुछ फुटेज और मिले हैं। जिसमें एकता और आभा पीछे जिम कर रहीं थीं। जबकि विमल किसी तीसरी महिला को एक्सरसाइज करा रहा था। वहीं चैटिंग में महिलाएं अपने पति के सिक्स पैक बनाने के लिए विमल से जानकारी ले रही थीं। इसलिए उन महिलाओं ने विमल से दोस्ती की थी। पुलिस को फुटेज में विमल महिलाओं के वर्जित बॉडी पार्टस को छूता भी दिखाई दिया। हालांकि कुछ महिलाएं उसकी इस हरकत का विरोध करती हुई भी दिखीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें