UP AQI Today: मौसम बदलने के साथ ही खराब होने लगी हवा, लखनऊ में 222; आगरा में 188 एक्यूआई
- मौसम में बदलाव के साथ ही यूपी के विभिन्न जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। प्रदूषण की मात्रा बढ़ने लगी है। पिछले 3 दिनों से AQI लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को दोपहर दो बजे लखनऊ के औद्योगिक क्षेत्र तालकटोरा में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 222 और गोमती नगर में 160 पर पहुंच गया।
AQI in Major Cities of UP: मौसम धीरे-धीरे सर्द हो रहा है। इस बदलाव के साथ ही यूपी के विभिन्न जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। इसमें प्रदूषण की मात्रा बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिनों से एक्यूआई लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को दोपहर दो बजे लखनऊ के औद्योगिक क्षेत्र तालकटोरा में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 222 और गोमती नगर में 160 पर पहुंच गया। इसी तरह आगरा में दोपहर दो बजे संजय पैलेस के पास 188 एक्यूआई पाया गया। मेरठ, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों के साथ ही लखीमपुर खीरी जैसे तराई के जिलों में भी एक्यूआई का स्तर बढ़ रहा है। लखीमपुर खीरी में सोमवार की सुबह एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 154 पर पहुंच गया। कहा जा सकता है कि तराई के जिलों में अभी राहत है लेकिन महानगरों में अगर एक्यूआई इसी तरह से बढ़ता गया तो सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है। वहीं जानकार बताते हैं कि फसल अवशेष जलाने के कारण हवा में प्रदूषण बढ़ जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की साइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की दोपहर दो बजे गोरखपुर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय क्षेत्र में 132 एक्यूआई मिला। वहीं मेरठ के गंगानगर में 186 और जयभीमनगर में 236 एक्यूआई पाया गया। प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 141 एक्यूआई पाया गया। मंगलवार की शाम तीन बजे कानपुर के किदवईनगर में एक्यूआई 126, कल्याणपुर में 134 और नेहरूनगर में 121 पाया गया। बरेली में अपेक्षाकृत हवा की गुणवत्ता अच्छी मिली है। यहां सिविल लाइंस क्षेत्र में 58 और राजेन्द्रनगर क्षेत्र में 44 एक्यूआई पाया गया।
यह भी पढ़ें: अपने ही जाल में फंस गया महिला हेड कांस्टेबल से दरिंदगी करने वाला, भागा फिर मौके से ही पकड़ाया
लखीमपुर खीरी में पिछले तीन दिनों से सुबह आसमान में धुंध छाई दिख रही है। सोमवार को धुंध कुछ ज्यादा ही छाई रही। लोगों का कहना है कि सर्दी की शुरुआत हो गई है। कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इससे सुबह धुंध दिखाई देती है। धुंध की वजह से सुबह ज्यादा दूर तक दिखाई नहीं देता है। पिछले तीन दिनों से एक्यूआई लगातार बढ़ रहा है।
लखीमपुर में दिन में तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस तक रहा। दिन में धूप निकलने की वजह से धुंध कुछ कम हुई। वहीं जानकारों का कहना है कि जो धुंध है वह हवा में प्रदूषण के कारण है। सोमवार को जिले का एक्यूआई 154 के करीब पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि एक्यूआई बढ़ने से महानगरों में परेशानी हो सकती है। हालांकि तराई के जिलों में अभी इसका ज्यादा असर नहीं है। इसके बाद भी अलर्ट रहने की जरूरत है। उधर डाक्टरों का कहना है कि सुबह मार्निंग वॉक को जाएं तो मास्क का इस्तेमाल करें। हवा में घुल रहे प्रदूषण का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को लगातार जागरूक कर रहे हैं कि फसल अवशेष खेतों में बिल्कुल न जलाएं। बल्कि फसल अवशेष से खाद बनाएं। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और प्रदूषण भी नहीं होगा।
सेहत के लिए घातक
धुंध की एक वजह प्रदूषण भी माना जा रहा है। इस तरह के मौसम का सेहत पर खराब असर पड़ सकता है। डा. गणेश कुमार ने बताया कि इस तरह के मौसम में आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है। इस वजह से लोगों को सतर्क रहना चाहिए। सुबह जब ऐसा मौसम हो तो मॉर्निंग वॉक पर न जाएं। अगर कहीं जाना जरूरी हो तो मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।