Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP AQI Today Lucknow Kanpur Gorakhpur Prayagraj Varanasi Agra Meerut Bareilly Air Quality Index 24 November

UP AQI Today: मेरठ-लखनऊ की हवाओं की सेहत बिगड़ी, जानें अपने शहर का एक्यूआई

UP AQI Today: दिल्ली से सटे पश्चिम यूपी के शहरों की हवाएं तो जहरीली हो ही रही हैं। लेकिन अब राजधानी लखनऊ की भी हवाओं की सेहत खराब है। इन जहरीली हवाओं में सांस लेने से लोगों की सेहत खराब हो रही है। जानें अपने शहर का एक्यूआई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 10:53 AM
share Share

UP AQI Today 24 November 2024: यूपी में बढ़ते प्रदूषण के लिए गंदगी, सफाई के पुराने तरीके, खराब सड़कों के साथ वाहनों की अधिकता भी जिम्मेदार है। सड़कों और फ्लाई ओवर्स की डिजायन के कारण गाड़ियां सुस्त रफ्तार से चलती हैं। इसके साथ जगह-जगह लगने वाला जाम, रेड लाइट का अधिक समय भी प्रदूषण बढ़ा रहा है। मोटर से चलने वाले वाहनों में निजी वाहनों की हिस्सेदारी अधिक है। इस कारण शहरों में प्रदूषण बढ़ रहा है। गाजियाबाद में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 222 दर्ज किया गया है। वहीं मेरठ में एक्यूआई 260 रिकॉर्ड हुआ जो खराब श्रेणी में है।

प्रमुख शहरों का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रविवार को सुबह लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एक्‍यूआई 225 दर्ज किया गया। वहीं केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र में 216 और लालबाघ में 266 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। मेरठ के गंगानगर में सुबह 256, जयभीमनगर में 258 और पल्‍लवपुरम में 260 एक्‍यूआई रहा। गाजियाबाद के संजय नगर में 233 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। जबकि इंदिरापुरम में 133, लोनी में 254 और वसुंधरा में 136 एक्‍यूआई रहा। मुरादाबाद के कांशीरामनगर में 155 और ट्रांसपोर्टनगर में 141 एक्‍यूआई रहा। जबकि गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 248 एक्‍यूआई रहा। कानपुर के कल्‍याणपुर में 211 और नेहरूनगर में 267 एक्‍यूआई रहा।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में तीन दिन कोहरे-धुंध का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- अब होगी ठंड

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 1 में 194, लॉजिक्स इंफोटेक पार्क में 180 और नॉलेज पार्क 3 में 242 एक्यूआई दर्ज हुआ। वाराणसी के अदर्ली बाजार में 124, भेलूपुर में 114 और मल्‍दहिया में 115 एक्‍यूआई रहा। प्रयागराज, बरेली और आगरा में वायु प्रदूषण की स्थिति भी बिगड़ रही है। प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में सुबह 116 और झूंसी क्षेत्र में 107 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। वहीं आगरा के रोहता में 121, संजय पैलेस में 116, मनोहरपुर में 116, शास्‍त्रीपुरम में 129 और आवास विकास कॉलोनी में 137 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। बरेली के राजेन्‍द्र नगर में 106 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें