Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Family Counselling Center Husband Wife Fight over Woman not ironing his clothes

कपड़ों पर प्रेस करने को कहा तो पत्नी चली गई मायके, वापस नहीं लौटी तो पुलिस में पहुंचा मामला

  • पति के पत्नी से कपड़ों पर प्रेस करने को कहने पर पति-पत्नी में हुआ विवाद परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया। पति ने पत्नी पर आरोप लगाए कि मैं प्राइवेट सेक्टर में काम करता हूं। ये मेरे कपड़ों पर प्रेस नहीं करती।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, आगराFri, 7 Feb 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
कपड़ों पर प्रेस करने को कहा तो पत्नी चली गई मायके, वापस नहीं लौटी तो पुलिस में पहुंचा मामला

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर एक बार फिर अजीब मामला देखने को मिला। मामूली सी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुलिस और परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया। पति के पत्नी से कपड़ों पर प्रेस करने को कहने पर पति-पत्नी में हुआ विवाद परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया। पति ने पत्नी पर आरोप लगाए कि मैं प्राइवेट सेक्टर में काम करता हूं। ये मेरे कपड़ों पर प्रेस नहीं करती। जब प्रेस करने को कहा गया तो झगड़ा करके मायके में पहुंच गयी। तीन महीने आयी नहीं और शिकायत कर दी।

काउंसलर संतोष खिरवार ने बताया कि आगरा के पति-पत्नी 2024 में विवाह बंधन में बंधे थे। पति का आरोप है कि पत्नी कपड़ों पर प्रेस नहीं करती। इस वजह से झगड़ा होता है। वहीं पत्नी का आरोप है कि पति प्रेस का बहाना लेकर झगड़ा करता है। अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। मैं अपने मायके में तीन महीने रही, लेकिन इन्होंने किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं किया मुझे ले जाने का। आए दिन घर में कलह होती है।

ये भी पढ़ें:सैंकड़ों किलोमीटर साइकिल चलाकर भक्त पहुंचे महाकुंभ प्रयागराज, कर रहे ये अपील

वहीं, काउंसलर ने कहा कि इतनी छोटी बात पर परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचना गलता है। तो पत्नी का कहना था। कि पति उससे बात-बात पर ताना मारता है। पति का कहना है कि मेरी जॉब ऐसी है कि वहां बेल ड्रेस्ड होकर जाना ही पड़ता है। रोज धोबी से कहां तक प्रेस कराऊंगा। वहीं, पत्नी समय से कोई काम करके नहीं देती है। काउंसलर ने दोनों को समझाया। पत्नी ने प्रेस करने का वादा किया। वहीं, पति ने उससे झगड़ा न करने का वादा किया। इसके बाद दोनों को घर भेजा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें