अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार भट्ठा मुनीम की मौत
Unnao News - अजगैन कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने ईंट भट्ठा के मुनीम धर्मेंद्र पांडेय की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

नवई, संवाददाता। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के अजगैन भौली मार्ग पर शुक्रवार रात अज्ञात वाहन ने ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मुनीम की साइकिल में टक्कर मारने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला प्रतापगढ़ थाना हथिगवां क्षेत्र के डीह गांव के रहने वाले वृद्ध धर्मेंद्र पांडेय अजगैन कोतवाली क्षेत्र की राजाबाग चौकी अंतर्गत भौली गांव स्थित ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करता था। शुक्रवार की रात करीब दस बजे भट्ठे से निकल कर साइकिल से भौली गांव किसी काम से जा रहा था। इस दरम्यान किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से साइकिल में उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर भट्ठे के मजदूरों ने निजी वाहन से उसे सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरने उसे मृत घोषित कर दिया। राजाबाग चौकी प्रभारी रविन्द्र मालवीय ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र तेरह साल से भट्ठे पर ही रहकर काम कर रहा था। घटना की जानकारी पर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।