Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Made video drinking dye on Instagram two friends rushed to hospital when their condition worsened

इंस्टाग्राम पर डाई पीने का बनाया वीडियो, हालत बिगड़ी तो अस्पताल पहुंच गए दो दोस्त

  • इंटरनेट के इस दौर में लोगों पर रील बनाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। महिलाएं हों या फिर युवा, बच्चे हों या बूढ़े सभी रील बनाने के लिए हर रोज नए-नए जतन करते हैं। रील बनाकर शोहरत पाने के लिए लोग कई बार अपनी जान को भी आफत में डाल लेते हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कुठौंद (उरई)Fri, 7 Feb 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम पर डाई पीने का बनाया वीडियो, हालत बिगड़ी तो अस्पताल पहुंच गए दो दोस्त

इंटरनेट के इस दौर में लोगों पर रील बनाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। महिलाएं हों या फिर युवा, बच्चे हों या बूढ़े सभी रील बनाने के लिए हर रोज नए-नए जतन करते हैं। रील बनाकर शोहरत पाने के लिए लोग कई बार अपनी जान को भी आफत में डाल लेते हैं। यूपी के उरई से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। गुरुवार रात को इंस्टाग्राम पर लाइव डाई पीने का वीडियो बना रहे दो दोस्तों की हालत खराब हो गई और वो अचेत हालत में गिर पड़े। उनकी खोजबीन करते हुए परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और तब दोनों को उठाकर उरई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के बाद उनकी हालत ठीक बताई गई जबकि पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई रील को डिलीट करवा दिया।

कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुतलूपुर निवासी 19 वर्षीय नीशू दोहरे व 19 वर्षीय नीरज दोहरे दोस्त हैं। गुरुवार की रात आठ बजे तक घर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद नीशू के पिता महेश व नीरज के पिता राम सहाय ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि दोनों के पुत्र लापता हैं। इसके बाद उनकी खोजबीन की गई तो पता चला कि दोनों गांव के बाहर बेसुध पड़े हुए हैं और उनके पास बालों में लगाने वाली डाई की पुड़िया भी पड़ी थी। जिसमें नीरज कुछ होश में था, जिसने पुलिस व परिजनों को बताया कि वह लोग इंस्टाग्राम पर लाइव डाई पीने का वीडियो बना रहे थे।

डाई पीने से ही उनकी हालत खराब हुई है। बाद में पुलिस की मदद से परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां पर हालत नाजुक होने के कारण उन्हें उरई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी केपी सरोज ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए भेजा गया है। हालत में कुछ सुधार बताया जा रहा है, साथ ही इंस्टाग्राम पर बनाए गई रील को भी हटा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें