Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़son set his sleeping father on fire by sprinkling petrol on him and attacked mother who came to rescue him

बेटे ने सोते समय पिता के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, बचाने आई मां पर भी किया हमला

महराजगंज में पिता क ऊपर पेट्रोल छिड़ककर बेटे ने आग लगा दी। पति के बिस्तर से आग की लपटें निकलती देख पत्नी उसे बचाने गई। इस पर बेटे ने मां पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। आग बुझने के बाद बेटे ने पिता के झुलसे सिर को पैर से रौंद दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, महराजगंजSun, 5 Jan 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के महराजगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां घुघली क्षेत्र में शनिवार की रात 11 बजे सोते वक्त पिता के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर बेटे ने आग लगा दी। पति के बिस्तर से आग की लपटें निकलती देख पत्नी उसे बचाने गई। इस पर बेटे ने मां पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। आग बुझने के बाद बेटे ने पिता के झुलसे सिर को पैर से रौंद दिया। इससे जख्म और गहरा हो गया। घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। विवाद रेलवे से भूमि अधिग्रहण के बदले मिले मुआवजे की धनराशि को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

मामला घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा का है। गांव के सुदर्शन के दो बेटे राधेश्याम और राजेश कुशीनगर जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बरवा दूबे गांव में ननिहाल में मिले नेवासा की जमीन पर रहते हैं, जबकि दो बेटे बाल कुमार और दिनेश माता-पिता के साथ रामपुर बल्डीहा में रहते हैं। शनिवार रात घर का मुखिया सुदर्शन सो रहा था। पिता को सोते देख कुशीनगर में रह रहे बेटे राधेश्याम ने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पति को जलते देख पत्नी प्रभावती ने शोर मचाना शुरू किया। इस पर आरोपित पुत्र ने अपनी मां के गले पर भी चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबा सुन पास-पड़ोस के लोग एकत्र हुए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पुत्र को हिरासत में ले लिया। घायल दंपति को लेकर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है।

रेलवे से मिले मुआवजे का है विवाद

रामपुर बल्डीहा निवासी सुदर्शन की 60 डिस्मिल भूमि आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहीत हुई है। इसके बदले सुदर्शन को 87 लाख के आसपास मुआवजा मिला है। सुदर्शन के चार बेटे व दो बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सुदर्शन ने मुआवजा में मिली रकम में से दस-दस लाख रुपये कुशीनगर में रह रहे दोनों बेटों को दिए थे। रामपुर बल्डीहा गांव में रह रहे दोनों बेटों बाल कुमार व दिनेश के नाम से 35 लाख रुपये की जमीन खरीद ली। मां-बाप छोटे बेटे दिनेश का घर बनवा रहे हैं। हमलावर पुत्र राधेश्याम छोटे भाई का घर बनवाने का विरोध कर रहा था। उसका कहना था कि अगर घर बनवाया जा रहा है तो उसे भी दस लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएं।

ये भी पढ़ें:गैर हिंदू युवक की घिनौनी हरकत, शादी का वादा कर युवती से बनाए संबंध

पिता का कहना है कि नेवासा पर मिली जायदाद अधिक है, इस वजह से कम पैसा दिया। तीन-तीन लाख रुपये बेटियों को दिए हैं। बाकी धनराशि जीवनयापन के लिए बैंक में जमा कर रखी है। पिता का कहना है कि अन्य सभी बेटों के पास मकान है। छोटे बेटे का नहीं है। इसलिए उसका भी बनवा रहा है। पिता ने हमलावर बेटे को भी आश्वासन दिया था कि वह छोटे बेटे का मकान बनवाने के बाद पांच लाख रुपये उसे दे देगा। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। शुक्रवार को इसे लेकर विवाद भी हुआ था।

ये भी पढ़ें:सॉरी मां, इसमें किसी का दोष नहीं...इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर युवक ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:पुलिस की मिलीभगत से भूमाफियाओं ने करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, 3 सस्पेंड

इस मामले में थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घायल दंपति को घुघली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहां दोनों का इलाज चल रहा है। हमलावर आरोपित पुत्र राधेश्याम के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें