Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़truck kept running youth kept shouting watch scary VIDEO of bike riders trapped in the front bumper

ट्रक भागता रहा, युवक चिल्लाते रहे; बंपर में फंसे बाइक सवारों का खौफनाक VIDEO सामने आया

आगरा से दिला दहला देने वाला एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक के आगे वाले बंपर में दो बाइक सवार युवक फंस हैं। दोनों अपनी जान बचाने के लिए एक हाथ से ट्रक का बंपर पकड़े हैं और दूसरे हाथ से बचाने की गुहार लगाते हुए इशारे कर रहे हैं। चिल्ला भी रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

आगरा से दिला दहला देने वाला एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक के आगे वाले बंपर में दो बाइक सवार युवक फंस हैं। दोनों अपनी जान बचाने के लिए एक हाथ से ट्रक का बंपर पकड़े हैं और दूसरे हाथ से बचाने की गुहार लगाते हुए इशारे कर रहे हैं। चिल्ला भी रहे हैं। दोनों युवक मौत के इतने करीब खुद को देख चीखते रहे। लेकिन ड्राइवर पर कोई असर नहीं हो रहा था। ट्रक चालक उन्हें घसीटता ले जा रहा था। कुछ राहगीरों ने भी अपनी गाड़ी से पीछा किया और ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने नहीं रोका। करीब एक किलोमीटर दूर भीड़ के कारण ट्रक को रुकना पड़ा तो दोनों की जान बची। भीड़ ने ट्रक रुकते ही चालक को पकड़कर खूब धुनाई की। इतनी दूर तक घसीटने के कारण दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। प्रकाश नगर नुनिहाई निवासी रब्बि व जाकिर बिजलीघर से खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। रामबाग चौराहे पर उन्होंने यू टर्न लिया। रामबाग चौराहे पर ही फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। दोनों युवक बाइक सहित ट्रक के आगे फंस गए। ट्रक के पहिए के नीचे आने से बचने के लिए बंपर को पकड़ लिया।

चालक ने सोचा दोनों मर गए और ट्रक नहीं रोका। ट्रक को रफ्तार से चलाता गया। दोनों युवक ट्रक के नीचे फंसे रहे। दोनों मदद के लिए चीखते रहे। उनकी चीख ड्राइवर तक नहीं पहुंची और करीब एक किलोमीटर तक चालक उन्हें हाईवे पर घसीटता रहा। इसी दौरान कुछ राहगीरों की नजर पड़ी तो ट्रक का पीछाकर चालक को रोकने के लिए कहा। एक राहगीर ने वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर 41 सेकेंड का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। वीडियो में बाइक सवार चीख रहे हैं। ट्रक रोकने के लिए बोल रहे हैं। ट्रक के बराबर से एक बाइक गुरजती है। वह बाइक वाला भी ट्रक रोकने के लिए चीखता है। चालक को गालियां देता है। इसके बाद भी चालक ट्रक चलाता चला गया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कोई गड़बड़ी ना हो, आतंकियों के एनकाउंटर के बाद अफसरों से बोले योगी

एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती जाकिर ने बताया कि वाटर वर्क्स चौराहे के पास कई गाड़ियां खड़ी थीं। ट्रक निकल नहीं सकता था। यह देख चालक ने ट्रक रोका। भीड़ जुट गई। चालक को पकड़ लिया। उन्हें बाहर निकाला। ऑटो में लादा। उसके बाद कुछ होश नहीं। होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया। बहुत दर्द हो रहा है।

एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। एक युवक का पैर बुरी तरह जख्मी है। डॉक्टर का कहना है कि पैर काटना पड़ सकता है। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। चालक ने पूछताछ में अपना नाम दीपक बताया। आरोपित चालक नगला बीच, फिरोजाबाद का निवासी है।

ये भी पढ़ें:सुनील पाल अपहरण; लवी का हॉफ एनकाउंटर, फिर गोली खाने से कैसे बच गया अंकित, VIDEO

जाको राखे साइयां मार सके न कोई

घटना का वीडियो देखने के बाद हर कोई जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली कहावत बोल रहा है। रब्बि और जाकिर की हालत खतरे से बाहर होना इसका संकेत भी है। वीडियो देखकर लोग यही बोल रहे हैं कि ऊपर वाले ने दोनों को नई जिंदगी दी है। रब्बि और जाकिर को भी खुद यकीन नहीं हो रहा है कि वे कैसे बच गए। पता नहीं कहां से उस समय इतनी हिम्मत आ गई थी। ट्रक चल रहा था। ट्रक के पहिए उनके पास थे। वे बार-बार पहियों से बच रहे थे। मदद के लिए चीख रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें