Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi told officers after the encounter of terrorists in Pilibhit should be no disturbance in prayagraj Mahakumbh

महाकुंभ में कोई गड़बड़ी ना हो, पीलीभीत में आतंकियों के एनकाउंटर के बाद अफसरों से बोले सीएम योगी

योगी ने महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि व्यवस्था ऐसी चाक-चौबंद होनी चाहिए कि किसी सूरत में कोई गड़बड़ी पैदा ना कर सके। पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद सीएम योगी ने अफसरों और खुफिया विभाग को पूरी चौकसी बरतने को भी कहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगर (प्रयागराज), एचटी संवाददाताMon, 23 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि व्यवस्था ऐसी चाक-चौबंद होनी चाहिए कि किसी सूरत में कोई गड़बड़ी पैदा ना कर सके। पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद सीएम योगी ने अफसरों और खुफिया विभाग को पूरी चौकसी बरतने को भी कहा है। उन्होंने अफसरों को पूरे मेला क्षेत्र में एंटी-ड्रोन तकनीक की तैनाती करने के साथ-साथ अचूक सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि सोमवार सुबह पीलीभीत में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक एनकाउंटर में तीन खालिस्तान समर्थक आतंकवादी मार गिराए गए।

महाकुम्भ की तैयारी की समीक्षा के लिए अफसरों के साथ आईट्रिपलसी सभागार में हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ मेला की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर दिखे। लगभग सवा घंटे तक चली बैठक में उन्होंने सबसे अधिक जोर मेले की सुरक्षा और स्वच्छता पर दिया। यूपी पुलिस को इंटेलिजेंस को और बेहतर करने तथा भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद-समन्वय बनाये रखने के निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के समय में प्रयागराज के आस-पास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है, महाकुम्भ से पहले उनके गुर्गों पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई तेज की जाए।

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ से पहले प्रयागराज में चल रहे सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'सुरक्षित महाकुम्भ' की परिकल्पना की है। इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सुरक्षा बलों की तैनाती के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जिन 20 हजार पुलिसकार्मिकों की तैनाती हुई है, उन सभी का प्रशिक्षण जरूर करा लिया जाए। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में फायर सेफ्टी, घाट सुरक्षा, चिकित्सा सहायता आदि के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के भी निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि महाकुम्भ बहुत बड़ा आयोजन है। इसलिए अफसरों को हर कदम पर चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। अफसरों से कहा कि जल पुलिस को सजग करें, अग्नि शमन का पर्याप्त प्रबंध किया जाए, वहीं जैविक और परमाणु हमले से बचाव का भी प्रबंध करें। जिस पर अफसरों ने बताया कि इसके लिए सेना के साथ लगातार प्रशिक्षण चल रहा है।

जाम के समाधान को करें पुख्ता इंतजाम

सीएम ने प्रयागराज नगर में जाम की समस्या के समाधान के लिए पुख्ता कार्ययोजना तैयार करने पर जोर देते हुए कहा कि फुट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेला क्षेत्र में निराश्रित पशुओं का आवागमन न हो।

31 तक पूरा करें काम

मुख्यमंत्री ने सभी बचे हुए काम को हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा करने के लिए कहा। महाकुम्भ मेला की सफाई में लगे कर्मियों के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश भी दिए। इससे पूर्व अरैल स्थित डीपीएस हेलीपैड पर उतरने के बाद सीएम सबसे पहले टेंट सिटी पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक सान्या छाबड़ा ने उन्हें टेंट सिटी की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहां से सीएम दश्वाश्मेध घाट पहुंचे, जहां मां गंगा का पूजन कर आरती की फिर दशाश्वमेध मंदिर में पंचामृत अभिषेक कर भगवान से महाकुम्भ की सफलता के लिए प्रार्थना की।

अफसरों के साथ समीक्षा करने के बाद सीएम स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। यहां नई ओपीडी, प्रतीक्षालय और बर्न यूनिट का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रयागराज जंक्शन पर मिनी हॉस्पिटल, यात्री आश्रय स्थल और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। प्रयागराज जंक्शन पर तैयारी के बारे में एनसीआर के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने विस्तार से जानकारी दी।

यहां से सीएम सूबेदारगंज के नवनिर्मित डेढ़ किमी लंबे आरओबी का निरीक्षण करने गए। इस सेतु से उनका फ्लीट गुजरने के साथ ही इसकी एक लेन पर आवागमन शुरू हो गया। इसी रास्ते से मुख्यमंत्री बमरौली एयरपोर्ट की ओर गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें