Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tourists are impressed by the agility of tigresses in Pilibhit Tiger Reserve

पीटीआर में बाघिनों का जलवा, रंभा, नैना और स्टार की फुर्ती के कायल सैलानी; पलक झपकते ही हो जाती हैं ओझल

  • पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों से अधिक बाघिनों की चर्चा है। दर्जनों बाघों के बीच एकाएक जंगल में बाघिनों ने अपना दायरा तैयार कर लिया है। इन बाघिनों में फुर्ती ऐसी कि जरा सी आहट पाकर आंखों से ओझल हो जाती हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रसून शुक्ला, पीलीभीतSun, 2 Feb 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
पीटीआर में बाघिनों का जलवा, रंभा, नैना और स्टार की फुर्ती के कायल सैलानी; पलक झपकते ही हो जाती हैं ओझल

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों से अधिक बाघिनों की चर्चा है। दर्जनों बाघों के बीच एकाएक जंगल में बाघिनों ने अपना दायरा तैयार कर लिया है। यही नहीं सैलानियों और आसपास के देखने वाले लोगों ने इनका नाम भी ऐसा रखा है कि हर सैलानी इनको देखने की चाह लिए पहुंच रहा है। इन बाघिनों में फुर्ती ऐसी कि जरा सी आहट पाकर आंखों से ओझल हो जाती हैं।

सैलानियों व आसपास के लोगों ने इनका नाम रखा है रंभा, स्टार और नैना। अमूमन बाघ तो कच्ची और पक्की पटरी के किनारे दिखते हैं। वहीं, यह बाघिन खुले जंगल से इतर घने जंगल में दिखती हैं। जरा सी आहट पाने पर यह आंखों से ओझल होने में देर नहीं करती। बताया जा रहा है कि इनको घना जंगल बेहद पसंद हैं। कम उम्र की बाघिन अपनी टेरीटरी तैयार करने में लगी हैं। पीटीआर में कई वन्यजीव छायाकारों को इनकी फुर्ती के कारण कैमरे में तस्वीर कैद करने के लिए पसीना बहाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:यूपी के वकील ने छोटे से बगीचे में उगाई 100 तरह की फल-सब्जियां, खूब हो रही तारीफ
ये भी पढ़ें:ये हैं बेसहारों के रहनुमा, बेजुबान कुत्तों के लिए 24x7 हाजिर, घर भी बनवाया

खूब दिख रहा मूवमेंट

पीटीआर में लगभग 72 बाघ है। इनमें से जो बाघिन हैं, उनमें चपलता इतनी है कि देखने वाले भी कहते हैं कि बिजली की सी फुर्ती वाली बाघिन के दीदार हुए। कम उम्र की तीनों बाघिन साथ में तो नहीं दिखती पर अलग-अलग इनका मूवमेंट जंगल में खूब दिख रहा है।

तीनों ही बाघिन युवा

डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि तीनों ही बाघिन युवा हैं। अपनी चाल और फुर्ती से यह सभी को आकर्षित कर रही हैं। सैलानी भी अक्सर इनके बारे में बातें करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें