Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Those booking charters for Maha Kumbha beware Yogi minister warns devotees reaching Sangam

महाकुंभ के लिए चार्टर बुक करने वाले सावधान, योगी के मंत्री ने संगम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किया सतर्क

  • योगी सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने श्रद्धालुओं को सतर्क किया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार्टर सेवा उपलब्ध कराई है। इसका संचालन फ्लाई ओला द्वारा किया जा रहा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताWed, 12 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के लिए चार्टर बुक करने वाले सावधान, योगी के मंत्री ने संगम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किया सतर्क

महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अपनी-अपनी सुविधा के तहत श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम तक पहुंच रहे हैं। कुछ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट से महाकुंभ नगर तक ऑनलाइन चार्टर बुक कर रहे हैं। इसको लेकर योगी सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने श्रद्धालुओं को सतर्क किया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार्टर सेवा उपलब्ध कराई है। इसका संचालन फ्लाई ओला द्वारा किया जा रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट से त्रिवेणी हेलीपोर्ट महाकुंभ नगर तक पहुंचाने के साथ ही बोट से भ्रमण और स्नान भी कराया जा रहा है। इसके बाद वापस प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इसकी बुकिंग में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। किसी छलावे में न आएं, बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.upecoboard.in से ही बुक करें।

जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों यह सेवा शुरू की गई है। चार्टर प्लेन में एक साथ 6 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं। एयरपोर्ट से पर्यटकों को लेकर चार्टर उड़ान भरेगा, जो कि महाकुंभ का आसमान से दर्शन कराते हुए 15 मिनट में त्रिवेणी हेलीपैड पहुंचेगा। यहां से नाव के माध्यम से स्नान की सुगम व्यवस्था की गई है। स्नान के बाद बोट से ही हेलीपैड तक और फिर चार्टर से प्रयागराज एयरपोर्ट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में खुद नहा रहे, दूसरों को रोक रहे विपक्षी, योगी का अखिलेश पर सीधा हमला

उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने चित्रकूट, अयोध्या, काशी और नैमिषारण्य के लिए भी चार्टर सेवा शुरू किया है। इसकी बुकिंग भी बोर्ड की वेबसाइट www.upecoboard.in से की जा सकती है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर चार्टर सेवा शुरू की गई है, जिसका बड़ी संख्या में लोगों तक लाभ पहुंच रहा है। इसकी लोकप्रियता की वजह से कुछ अनधिकृत वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग का झूठा प्रलोभन दिया जा रहा है। ऐसे में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बुकिंग केवल बोर्ड की वेबसाइट से ही करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें