Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Opposition bathing Maha Kumbh itself stopping others Yogi adityanath direct attack on Akhilesh yadav

महाकुंभ में खुद नहा रहे, दूसरों को रोक रहे विपक्षी, योगी का अखिलेश पर सीधा हमला

  • बागपत पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्षी नेताओं ने कोरोना में चोरी-छिपे वैक्सीन लगवाई, लोगों को मना करते रहे। यही महाकुंभ में भी कर रहे हैं, खुद महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं और लोगों को रोक रहे हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बागपत, वरिष्ठ संवाददाताWed, 12 Feb 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में खुद नहा रहे, दूसरों को रोक रहे विपक्षी, योगी का अखिलेश पर सीधा हमला

यूपी के बागपत पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्षी नेताओं ने कोरोना में चोरी-छिपे वैक्सीन लगवाई, लोगों को मना करते रहे। यही महाकुंभ में भी कर रहे हैं, खुद महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं और लोगों को रोक रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छपरौली में श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित सभा में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सीएम योगी ने किसान नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ 351 करोड़ की 281 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बागपत में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि देश का युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। जबकि कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लग रहा, वे लगातार नाकरात्मकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहाकि प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है मगर अब तक 50 करोड़ लोग महाकुंभ मेंआस्था की डुबकी लगा चुके हैं जिसे दुनिया देख रही है। लेकिन विपक्षी हमेशा नाकारात्मकता फैलाने का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें:मकान मालिक और किरायेदारों को लेकर ये प्रस्ताव पेश करेगी योगी सरकार

किसानों को 99 फीसदी से ज्यादा का गन्ना भुगतान किया

मुख्यमंत्री ने कहाकि अन्नदाता किसानों को ध्यान में रखकर बागपत की रमाला चीनी मिल में ऊर्जा प्लांट लगाने का काम होगा। उन्होंने कहाकि पिछले आठ वर्षों में 2 लाख 72 हज़ार 600 करोड़ का गन्ना भुगतान किसानों को किया गया है। 2023-24 का 99.1 फीसदी भुगतान हो चुका है। उन्होंने कहाकि जल्द ही यूपी पुलिस को 60 हजार नए कार्मिक मिलेंगे इसमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में बेटियां भी सुरक्षित हैं और व्यापारी भी। उन्होंने बागपत मेडिकल कॉलेज के जल्द निर्माण की बात कही।

ये भी पढ़ें:सरकारी ऑफिसों में आने वाले कर्मचारियों को लेकर यूपी सरकार का सख्त आदेश

नकारात्मकता से भरा है विपक्ष इसीलिए मैं अलग हो गया: जयंत

कार्यक्रम में बोलते हुए रालोद अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि विपक्ष में नकारात्मक भावना घर कर गई है। मुझे समझ में आया तो मैं अलग हो गया। आज विपक्षी नेता दिखावे की डुबकी लगा रहे हैं। उन्होंने कहाकि नई तकनीक में आज देश बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है, छोटी चिप में दुनिया समा रही है। किसानों के नेता चौधरी अजित सिंह उस समय कम्प्यूटर विशेषज्ञ रहे जब एक घर के बराबर हिस्से में कम्प्यूटर रखा रहता था। ग्रामीण कोड लिखने वाले चौधरी अजित सिंह ही थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें