Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़there was a ruckus in wedding over dancing with dancer there was a fight between the family and baraatis groom s brother

डांसर के साथ डांस को लेकर शादी में घमासान, घरातियों-बरातियों में मारपीट; दूल्‍हे के भाई की मौत

  • बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजहीं के रहने वाले शुलभ राजभर के बेटे रोहित की बारात शुक्रवार की शाम सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव के श्रीभगवान के यहां आई थी। जनवासे से बराती बैंड बाजा और डीजे की धुन पर थिरकते हुए लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची। द्वारपूजा के बाद जयमाल के दौरान बवाल हो गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बलियाSun, 9 March 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
डांसर के साथ डांस को लेकर शादी में घमासान, घरातियों-बरातियों में मारपीट; दूल्‍हे के भाई की मौत

शादी में डांसर के साथ डांस करने के विवाद में शुक्रवार रात घरातियों और बरातियों में मारपीट हो गई। इस घटना में दूल्हे के ममेरे भाई की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शनिवार को सिकन्दरपुर बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया। पुलिस के काफी प्रयास के बाद जाम समाप्त हो सका। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजहीं के रहने वाले शुलभ राजभर के बेटे रोहित की बरात शुक्रवार की शाम सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव के श्रीभगवान के यहां आई थी। जनवासे से बराती बैंड बाजा और डीजे की धुन पर थिरकते हुए लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची। द्वारपूजा के बाद जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच डांस करने को लेकर घराती-बराती पक्ष में विवाद हो गया। कहासुनी के बीच दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

ये भी पढ़ें:एक डॉक्‍टर के पास मिलीं MBBS की 21 डिग्रियां, 4 फर्जी निकलीं; 17 की जांच जारी

इसके बाद अफरातफरी मच गई तथा लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में बराती पक्ष से दूल्हे का ममेरा भाई तथा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अठिलापुरा (गौवापार) निवासी 17 वर्षीय कृष्णा राजभर पुत्र जितेंद्र राजभर, मुजहीं निवासी 20 वर्षीय मनीष राजभर, 19 वर्षीय सीताराम राजभर, 16 वर्षीय सनोज राजभर पुत्र फेकू राजभर, 25 वर्षीय सतन राजभर, 20 वर्षीय सागर राजभर आदि घायल हो गये।

किसी प्रकार मामला शांत कराने के बाद लोग सभी घायलों को लेकर सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गमगीन माहौल में शादी की रस्म पूरी हुई। शनिवार की सुबह बगैर बताये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आरोप लगाते हुए बारात पक्ष के लोगों ने सिकन्दरपुर बस स्टैंड पर सड़क जाम कर दिया। इसके चलते आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

ये भी पढ़ें:यूपी की दुल्‍हन और राजस्‍थान का दूल्‍हा, 7 फेरों से पहले हो गया धोखा, मचा बवाल

एक भाई-एक बहन में सबसे बड़ा था कृष्णा

रसड़ा इलाके के अठिलापुरा निवासी कृष्णा की मौत से गांव-घर में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही लोग जिला अस्पताल पहुंच गए जहां से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि बुआ के बेटे की बरात में शामिल होने के लिए कृष्णा अपने चचेरे भाई मोहित के साथ गया था। पिता जितेंद्र ई-रिक्शा चलाते हैं जबकि वह खुद मेहनत-मजदूरी कर उनका हाथ बंटाता था। 13 साल की बहन संजना तथा छह साल के भाई कन्हैया से वह बड़ा था। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद से मां-बाप के साथ ही भाई-बहन भी बिलख रहे हैं।

क्‍या बोली पुलिस

एएसपी (उत्‍तरी) अनिल कुमार झा ने कहा कि पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजहीं गांव से सिकन्दरपुर के चकखान गांव में आई बारात में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।