Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up bride rajasthan groom ruckus before marriage in the pandal villagers beat groom

यूपी की दुल्‍हन और राजस्‍थान का दूल्‍हा, 7 फेरों से पहले हो गया धोखा, पंडाल में बवाल; गांववालों ने पीट डाला

  • दूल्हे ने दुल्‍हन और दुल्‍हन ने दूल्‍हे का फोटो भी देखा था। फोटो के आधार पर बात आगे बढ़ी थी और सारी बातें तय होने के बाद अंत में शादी की तारीख पक्की हो गई थी। शादी की तारीख के अनुसार 7 मार्च को बारात आने वाली थी। एक दिन पहले पता चला कि जिस लड़की की शादी थी, वह अचानक कहीं चली गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
यूपी की दुल्‍हन और राजस्‍थान का दूल्‍हा, 7 फेरों से पहले हो गया धोखा, पंडाल में बवाल; गांववालों ने पीट डाला

Bride and Groom: यूपी की दुल्‍हन, राजस्‍थान का दूल्‍हा। गोरखपुर में ये शादी होने वाली थी लेकिन 7 फेरों से पहले धोखा हो गया। एक दुल्‍हन ने शादी से पहले दूल्‍हे को चकमा दे डाला। दुल्‍हन शादी से एक दिन पहले घर से गायब हो गई। शुक्रवार की शाम को जब दूल्हा शादी के पंडाल में पहुंचा तो बवाल मच गया। गांववाले उम्र अधिक बताकर दूल्‍हे के साथ बहस करने लगे। देखते ही देखते लोगों ने दूल्‍हे को पीट डाला। इसके बाद बिना शादी के दूल्हा पक्ष बैरंग वापस लौट गया। बताया जा रहा है कि गांव में एजेंट द्वारा इस लड़की की शादी राजस्थान के युवक के साथ तय कराई गई थी।

मामला गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के एक गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही रहने वाले एक युवक ने इस लड़की की शादी राजस्थान में तय कराई थी। दूल्हे ने दुल्‍हन और दुल्‍हन ने दूल्‍हे का फोटो भी देखा था। फोटो के आधार पर बात आगे बढ़ी थी और सारी बातें तय होने के बाद अंत में शादी की तारीख पक्की हो गई थी।

ये भी पढ़ें:योगी हूं, मेरा समीकरण किसी से खराब क्‍यों होगा? मतभेद की अटकलों पर बोले सीएम

शादी की तारीख के अनुसार सात मार्च को बारात आने वाली थी। एक दिन पहले पता चला कि जिस लड़की की शादी थी, वह अचानक कहीं चली गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोग दुल्हन की दूसरी बहन से शादी करने की सलाह देने लगे। इस बात पर सभी तैयार भी हो गए। इसके बाद राजस्थान से बारात देर शाम आ गई।

ये भी पढ़ें:पुलिस का कॉलर पकड़ा तो कलेजा निकाल लेंगे;राजभर के बेटे को योगी के मंत्री का जवाब

बारात जब दुल्‍हन के घर पहुंची तो बवाल मच। पहले लड़की के घरवालों ने तय किया था कि दुल्‍हन की छोटी बहन से शादी करा दी जाएगी लेकिन जब बारात पहुंची और दूल्‍हा पंडाल में आया तो लोग उसकी उम्र अधिक बताने लगे। इसी आधार पर लड़की के घरवालों ने शादी से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में शादी की बात को लेकर तकरार होने लगी। इसी बीच कुछ लोग दूल्हे की उम्र अधिक बताते हुए उसकी पिटाई करने लगे। लोगों के समझाने बुझाने के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। इसके बाद दूल्हा पक्ष किसी तरह जान बचा कर बिना शादी किए वापस भाग निकला। हालांकि इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस को सूचना नहीं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।