Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़there are crores house tax defaulters 200 buildings will be confiscated notice issued In Bareilly

यूपी के इस जिले में करोड़ों के गृहकर बकायेदार, 200 भवनों की होगी कुर्की, नोटिस जारी

  • बरेली में गृहकर बिलों में गड़बड़ी का मुद्दा एक बार नहीं कई बार उठ चुका है। नगर निगम में टैक्स विभाग का आधुनिक कार्यालय खोल दिया, कंप्यूटर ऑपरेटर भी आउटसोर्सिंग में पर रख लिए लेकिन वसूली प्रतिशत नहीं बढ़ा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSat, 11 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में गृहकर बिलों में गड़बड़ी का मुद्दा एक बार नहीं कई बार उठ चुका है। नगर निगम में टैक्स विभाग का आधुनिक कार्यालय खोल दिया, कंप्यूटर ऑपरेटर भी आउटसोर्सिंग में पर रख लिए लेकिन वसूली प्रतिशत नहीं बढ़ा। नगर निगम सदन में ये भी मामला उठा है कि टैक्स विभाग के 2600 करोड़ रुपये के बकायेदार हैं। विभाग ने अब बड़े बकायेदारों पर एक्शन शुरू कर दिया है। 200 से ज्यादा ऐसे भवन हैं जिन्हें कुर्की के नोटिस जारी किए गए हैं।

हाउस, वाटर और सीवर टैक्स की वसूली में विभाग लगातार पीछे चल रहा है। यही वजह है कि विभागीय अधिकारियों से लेकर कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक और टीसी आदि का वेतन रोकने की कार्रवाई हो चुकी है। शासन से लेकर प्रशासन और नगरायुक्त ने भी कई बार चेतावनी देकर अधिकारियों को टैक्स वसूली शत प्रतिशत करने की हिदायत दी है। शहर में चार जोन बनाए गए हैं। इनमें 1.95 लाख के करीब करदाता है। इनमें से 35 से 40 हजार कॉमर्शियल करदाता है।

दर्जनों सरकारी विभाग है। बकायेदारों में ज्यादातर पर 15 से 20 लाख रुपये बकाया है। सरकारी विभागों से लेकर बड़े व्यावसायिक, आवासीय और मिश्रित भवन पर नगर निगम का करीब 2600 करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि टैक्स विभाग की पूरी टीम को शत प्रतिशत रिकवरी करने के निर्देश दिए है। बड़े बकायेदारों पर नियमानुसार एक्शन लिया जा रहा है। चल अचल संपत्तियों की कुर्की के नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

200 भवन कुर्की वारंट के टारगेट पर

नगर निगम के कुछ करदाता ऐसे भी हैं जो नोटिस और टीम के कहने के बाद भी बकाया धनराशि जमा नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों ऐसे भवन स्वामियों की कुर्की की कार्रवाई नगर निगम ने शुरू की थी, इसके बाद कुछ लोगों ने बकाया टैक्स की अदायगी की थी। अब 200 भवन नगर निगम के टैक्स विभाग के टारगेट पर है जिन्होंने बकाया बिल जमा नहीं किया है। इनको कुर्की के नोटिस दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें