Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़the youth stabbed the truck driver over a trivial matter and fled he died in agony on the road

मामूली बात पर ट्रक ड्राइवर को चाकू मार कर भाग गए युवक, सड़क पर तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

  • देवरिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का सनोज यादव ट्रक ड्राइवर था। वह लोकल में ही ट्रक चला कर जीवन यापन करता था। शुक्रवार की शाम वह गांव के पश्चिम और परसिया रोड के पास किसी काम से गया हुआ था। वहां कच्ची रोड पर पहले से मौजूद आधा दर्जन युवकों से किसी बात को लेकर नोंक झोंक हो गई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, रामपुर कारखाना (देवरिया)Sat, 15 March 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
मामूली बात पर ट्रक ड्राइवर को चाकू मार कर भाग गए युवक, सड़क पर तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

यूपी के देवरिया में एक ट्रक ड्राइवर को कुछ युवकों ने मामूली विवाद पर पेट में चाकू मार दिया। ऐसा करने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ड्राइवर ने सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। लोगों ने पुलिस और ड्राइवर के परिवारवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं ड्राइवर के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीमपुर निवासी सनोज यादव 35 वर्ष पुत्र जुगल किशोर यादव ट्रक ड्राइवर था। वह लोकल में ही ट्रक चला कर जीवन यापन करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम वह गांव के पश्चिम और परसिया रोड के पास किसी कार्य बस गया हुआ था। आरोप है कि कच्ची रोड पर पहले से मौजूद आधा दर्जन युवकों से किसी बात को लेकर नोंक झोंक हो गई।

ये भी पढ़ें:होली में शराब पीकर चीखना दुकानदार को गाली दी, विरोध पर ईंट से कूचकर हत्‍या

इसी दौरान किसी ने ट्रक चालक सनोज के पेट में चाकू भोंक दिया। सनोज ने बचाव में शोर करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने घटनास्थल से चार से पांच युवकों को परसिया गांव की ओर भागते देखा।

ये भी पढ़ें:यूपी में होली के दौरान चौराहे पर 2 पक्षों की भिड़ंत, जमकर चटकीं लाठियां; कई घायल

सनोज यादव की घटनास्थल पर ही तड़प कर मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मामले की जानकारी मिलते ही पिता जुगल किशोर, पत्नी और चार एवं 6 वर्ष के दोनों बच्चे दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक के मां की पहले ही मौत हो चुकी है। चाकू बाजी में चालक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।