Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़in deoria of up during holi two groups clashed at the crossroads sticks were used heavily many injured

यूपी के इस जिले में होली के दौरान चौराहे पर 2 पक्षों की भिड़ंत, जमकर चटकीं लाठियां; कई घायल

  • बीच सड़क एक दर्जन से अधिक युवकों के बीच लाठियां चलाते देखा चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। राहगीर अपनी गाड़ि‍यों को रोक कर किनारे हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी हुजूम उमड़ गया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस जिले में होली के दौरान चौराहे पर 2 पक्षों की भिड़ंत, जमकर चटकीं लाठियां; कई घायल

यूपी के देवरिया में होली के दौरान नोंक-झोंक के बाद डुमरी चौराहे पर दो पक्षों की भिड़ंत हो गई। उनके बीच जमकर लाठियां चटकने लगी। बीच सड़क लाठियां चलते देख चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो एंबुलेंस पर लाद कर घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

होली के दौरान रामपुर कारखाना कस्बे में मीट खरीदने जा रहे एक युवक को बिना वजह कुछ लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। इसी तरह धुस मोहल्ले में भी मारपीट में एक युवक को हाथ में पहने कड़े से किसी ने सिर में मार दिया। तीसरी घटना कस्बे के बड़ी बाजार के पास हुई। शाम को डुमरी चौराहे पर दो पक्षों में कहा सुनी के बाद बीच सड़क पर परिजन भी जुट गए। जल्दी ही दोनों पक्षों के बीच चल रही नोंक-झोंक मारपीट में तब्दील हो गई।

ये भी पढ़ें:2 बच्‍चों की मां और रिश्‍तेदार घर से गायब, परदेश से लौटा पति रह गया हैरान

घर आसपास होने की वजह से दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां लेकर टूट पड़े। बीच सड़क एक दर्जन से अधिक युवकों के बीच लाठियां चलाते देखा चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। राहगीर अपने वाहन रोक कर किनारे हो गए। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स चौराहे पर पहुंच गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दो सरकारी एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी ने नौकरानी की गर्दन पर चाकू रखा, पति ने किया रेप; दंपती पर इनाम

अस्पताल की ओपीडी में घुस गए घायलों के परिजन

बीच सड़क हुए मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। चौराहे पर हुई मारपीट के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हुजूम उमड़ पड़ा। चिकित्सक डॉ तय्यब अली, फार्मासिस्ट इरशाद अली, स्टाफ नर्स महेंद्र ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान भीड़ ओपीडी कक्ष में भी घुस गई। भीड़ को अस्पताल परिसर से बाहर निकलने में पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मारपीट में ये हुए घायल

मामूली विवाद के बाद डुमरी चौराहे पर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गए। इनमें श्रीराम यादव (उम्र 22 साल) , विकास यादव (उम्र 22 साल), छोटेलाल (उम्र 45 साल), राहुल यादव (उम्र 24 साल) और कमलावती (उम्र 40 साल), विशाल (उम्र 24 साल), भरथ (उम्र 30 साल) और राजेश (उम्र 30 साल) घायल हो गए। दोनों पक्षों से पांच लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सक डॉक्टर तैयब अली ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।