Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़on holi a drunkard became a monster started abusing shopkeeper and shouted on protest killed by hitting him with a brick

होली में शराब पीकर हैवान बन गया मनबढ़, चीखना दुकानदार को गाली दी; विरोध पर ईंट से कूचकर हत्‍या

  • गोरखपुर के राजघाट इलाके के रहने वाले कन्हई निषाद शराब के दुकान के सामने चीखना बेचते थे। गुरुवार की रात में 12 बजे के बाद पथरा का रहने वाला हरिओम पांडेय शराब के नशे में आया और वह चीखना देने को कहा। कन्‍हई निषाद ने जैसे ही दुकान बंद होने की बात कही हरिओम उन्‍हें गाली देने लगा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 15 March 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
होली में शराब पीकर हैवान बन गया मनबढ़, चीखना दुकानदार को गाली दी; विरोध पर ईंट से कूचकर हत्‍या

यूपी के गोरखपुर में एक मनबढ़ होली के दिन शराब पीकर हैवान बन गया। उसने इलाके की शराब की दुकान के सामने चीखना बेचने वाले शख्स की मनबढ़ ने हत्या कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपित ने सिर पर ईंट से कई वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने जेल भिजवा दिया। पुलिस घटना की जांच और सबूत इक्‍ट्ठा करने में जुटी है। उधर, मारे गए चीखना दुकानदार के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजघाट इलाके के चकरा दोयम निवासी कन्हई निषाद शराब के दुकान के सामने चीखना बेचते थे। गुरुवार की रात में 12 बजे के बाद पथरा का रहने वाला हरिओम पांडेय शराब के नशे में आया और वह चीखना देने को कहा। कन्‍हई निषाद ने जैसे ही दुकान बंद होने की बात कही हरिओम उन्‍हें गाली देने लगा।

ये भी पढ़ें:विवादित मदरसे की जमीन पर जुमे की नमाज पढ़ने की थी तैयारी, भागे-भागे पहुंचे अफसर

कन्‍हई ने हरिओम को गाली देने से मना किया। इस पर व‍ह गुस्‍से से बेकाबू हो गया। वह मारपीट पर उतारू हो गया। कन्‍हई को दुकान से बाहर खींचकर हरिओम ने उन्‍हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। कन्‍हई चीखते-चिल्‍लाते रहे लेकिन कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया।

इसी दौरान हरिओम ने कन्‍हई के सिर पर ईंट से वार कर दिया। हरिओम पर जैसे पूरी तरह से हैवानियत सवार हो गई थी। वह कन्हई पर तब तक वार करता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। शुक्रवार की सुबह कन्‍हई मृत मिले। पुलिस ने कन्हई के घरवालों को घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:यूपी में होली के दौरान चौराहे पर 2 पक्षों की भिड़ंत, जमकर चटकीं लाठियां; कई घायल

पुलिस ने बेटे रामाकांत की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपित हरिओम पांडेय, घटना के बाद से फरार हो गया था। पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।