Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़the house owner sitting in mumbai saw the theft live and called the villagers 3 thieves caught red handed

मुंबई में बैठे मकान मालिक ने देखी लाइव चोरी, मिलाया गांववालों को फोन; 3 चोर रंगे हाथ गिरफ्तार

  • मुंबई में बैठे मकान मालिक ने सीसी कैमरे से लाइव चोरी की वारदात देख ली और ग्रामीणों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और घर में घुसे 3 चोरों को दबोच लिया। तीनों के पास से दो असलहे भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए चोर गोरखपुर के रहने वाले हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, देवरियाSat, 8 March 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई में बैठे मकान मालिक ने देखी लाइव चोरी, मिलाया गांववालों को फोन; 3 चोर रंगे हाथ गिरफ्तार

Live theft seen on CCTV: यूपी के देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के कहांव गांव के गहिला मोड़ के पास बंद पड़े मकान में गुरुवार की रात चोर घुस गए। मुंबई में बैठे मकान मालिक ने सीसी कैमरे से लाइव चोरी की वारदात देख ली और ग्रामीणों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और घर में घुसे तीन चोरों को दबोच लिया। तीनों के पास से दो असलहे भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए चोर गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं।

मईल थाना क्षेत्र के ग्राम कहांव के रहने वाले इसराफिल का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। गांव के बाहर गहिला मोड़ के समीप उन्होंने एक मकान बनवा रखा है। परिवार मुंबई में होने के चलते मकान में ताला लगा है। गुरुवार की रात लगभग 12 बजे उनके मकान में चोर घुस गए। रात को इसराफिल की नींद खुली और अपने मोबाइल से सीसी कैमरे को ऑन कर उन्होंने देखा तो अवाक रह गए। उनके मकान में तीन चोर घुस कर चोरी कर रहे थे। उन्होंने अपने भाई के साथ ही ग्राम प्रधान और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चोरों को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:होली मनाने को लेकर AMU का यू टर्न, छात्रों को मिली इजाजत; खुलेगा स्‍टूडेंट क्‍लब

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

अवधेश निषाद पुत्र रामसकल निषाद निवासी बल्लोचक थाना बांसगांव, गोरखपुर, सन्नी मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा व जयकिशुन यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी झंगहा जिला गोरखपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोलू यादव के विरुद्ध गोरखपुर जनपद में पहले भी केस दर्ज हो चुका है।

बाइक से आए थे पकड़े गए चोर

गोरखपुर जनपद के रहने वाले चोर बाइक से आए थे। गांव के बाहर उन्होंने अपनी बाइक सरसों के खेत में खड़ी की थी ताकि किसी तरह की दिक्कत होने पर आसानी से वहां से भाग निकलें।

ये भी पढ़ें:गंगा एक्सप्रेसवे होगा ईको फ्रेंडली, दोनों तरफ बनाई जाएगी बाउंड्रीवाल

चारों तरफ से लोगों ने मकान घेर लिया

चंद मिनट में मौके पर मईल पुलिस के साथ ही ग्रामीण भी पहुंच गए और मकान को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने माइक से चोरों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन वे बाहर नहीं निकल रहे थे। दो मंजिल मकान से एक चोर रस्सी के जरिये नीचे उतर कर मकान के पीछे से भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास से असलहा भी बरामद किया गया। उसने बताया कि दो चोर और मकान में है। उनके पास भी असलहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।