Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The constable came to return the rape case and threatened him had to fulfill the girl s demands and get married

रेप का केस वापस कराने और धमकाने पहुंचा सिपाही, युवती की मांग भरकर करनी पड़ी शादी

लखनऊ में तैनात सिपाही ने प्रेम संबंधों के बाद युवती से शारीरिक संबंध भी बनाया। जब युवती ने शादी की बात की तो इनकार कर दिया। इस पर प्रेमिका ने मैनपुरी कोतवाली में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। इससे घबराया सिपाही दबाव बनाने आया लेकिन युवती से शादी करनी पड़ गई।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मैनपुरी, हिन्दुस्तान संवादThu, 9 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में तैनात सिपाही ने प्रेम संबंधों के बाद युवती से शारीरिक संबंध भी बनाया। जब युवती ने शादी की बात की तो इनकार कर दिया। इस पर प्रेमिका ने मैनपुरी कोतवाली में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। इससे घबराया सिपाही मामला वापस लेने की धमकी देने युवती के घर पहुंच गया। युवती भी डरी नहीं और डॉयल 112 से पुलिस को बुला लिया। दोनों को थाने लाया गया। यहां आने पर खुद को फंसता देख सिपाही शादी के लिए तैयार हो गया। घर वालों ने भी देरी नहीं की और शीतला माता मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सिपाही से युवती की मांग भरवाई और दोनों की शादी करा दी।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुसैना निवासी सौम्या के प्रेम संबंध तीन साल पहले लखनऊ में तैनात सिपाही अनुराग के साथ हो गए। युवती का आरोप है इस दौरान सिपाही ने शारीरिक संबंध भी बनाए। दोनों के बीच प्रेम संबंधों की बात शादी तक पहुंची तो सिपाही ने इनकार कर दिया। इससे नाराज युवती ने उसके खिलाफ मैनपुरी कोतवाली में 2023 में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया।

सिपाही से भरवाई मांग
ये भी पढ़ें:UP में NH पर बने होटल में सेक्स रैकेट पकड़ाया, नाबालिग लड़कियों समेत नौ गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:VIDEO: टीटीई और अटेंडेंट ने चलती ट्रेन में यात्री को बेल्ट और जूतों से पीटा
ये भी पढ़ें:यूपी में महिला अधिकारी से रेप का प्रयास, हाईप्रोफाइल मामले में एक हफ्ते बाद केस

तभी से सिपाही मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। गुरुवार को वह युवती पर मामला वापस लेने का दबाव बनाने गांव पहुंचा तो युवती ने डायल 112 पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। युवती ने आरोप लगाया कि वह मामला वापस न लेने पर उसके घर में आ गया और तोड़फोड़ की। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की। सिपाही ने खुद को फंसता देख शादी को तैयार हो गया। युवती भी शादी करने पर मुकदमा वापस लेने के लिए तैयार हो गई। तत्काल दोनों ही पक्षों की ओर से दो अधिवक्ता बुला लिए गए और दोनों को शीतला देवी मंदिर ले जाया गया।

इसके बाद मंदिर में पंडित जी बुलवाए गए और शादी की रस्में पूरी करवाई गई। अनुराग ने युवती की मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे को वरमाला डालकर मंदिर के चक्कर लगाकर सात फेरों की रस्में पूरी की। संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह राही ने शादी के समझौते में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान अधिवक्ता अजीत यादव, संजय गौतम आदि मौजूद रहे।

कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों में समझौता करवाने के बाद शादी की रस्में करवा दी हैं। दोनों के बीच कोर्ट मैरिज की कार्रवाई कराई जाएगी। उधर युवती व आरोपी सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सिपाही अपनी वर्दी में कमर में रिवॉल्वर लगाए हुए हैं और युवती के साथ एक फिल्मी गाने पर नाच रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें