Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Teacher wife had stopped talking to him under stress she killed the whole family Amethi murder case revealed

शिक्षक की पत्नी ने बंद कर दी थी बातचीत, तनाव में आकर खत्म किया पूरा परिवार, अमेठी हत्याकांड का खुलासा

अमेठी शिक्षक हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में चंदन ने बताया कि उसका शिक्षक की पत्नी से प्रेम-प्रसंग था। प्रेमिका ने बातचीत करनी बंद कर दी थी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अमेठीFri, 4 Oct 2024 11:34 PM
share Share

यूपी के अमेठी में शिक्षक समेत चार लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।  पुलिस ने चार लोगों की हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि चंदन ने अकेले ही पूरे परिवार पर गोलियां बरसाई थीं। चंदन ने जो व्हाट्सअप पर पांच लोगों की हत्या की बात कही थी उसमें चार लोग शिक्षक का परिवार और पांचवा वह खुद था। चार लोगों की हत्या के बाद चंदन ने खुद को भी मारने की कोशिश की थी, लेकिन बुलेट मिस हो गई, जिससे वह बच गया। इसके बाद चंदन मौके से भाग निकला।

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में चंदन ने कहा था उसका शिक्षक की पत्नी पूनम से पिछले डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थीं। वह घंटो-घंटो वीडियो कॉल पर भी बातें किया करते थे। बीच में किसी बात को लेकर तनाव हो गया तो पूनम ने उससे बात करनी बंद कर दी थी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। चंदन प्रेमिका के बातचीत बंद किए जाने के बाद से तनाव में रहने लगा था। पूनम से कई बार मिलने का प्रयास किया लेकिन उसने मिलने से मना कर दिया। प्रेम-प्रसंग में धोखा खाने के बाद चंदन ने पूनम के गृहस्थ जीवन को उजाड़ने का फैसला कर लिया।

एक पिस्टल से चलाई थीं 10 गोलियां, एक हो गई मिस

पुलिस पूछताछ में चंदन ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपनी बुलेट से अकेले ही शिक्षक और उसके पूरे परिवार को मारने के लिए पहुंचा था। बुलेट को रास्ते में पार्क किया और फिर पैदल पूनम के घर घुस गया। इसके बाद चंदन ने एक-एक करके चारों को मार दिया। चंदन ने पुलिस को बताया कि वह पूनम और उसके परिवार को मारने के बाद खुद को भी मारना चाहता था। उसने खुद के ऊपर फायर भी किया था, लेकिन गोली मिस आ गई और वहीं गिर गई। इसके बाद वह गलियारे से होते हुए छत से कूदकर वापस अपनी बुलेट से भाग निकला।

पुलिस बुलेट और तमंचे की कर रही तलाश

पुलिस ने बताया कि चार लोगों की हत्या के बाद चंदन भागने की फिराक में था, लेकिन उसे जेवर टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया गया। चंदन को पकड़ने में पांच टीमों की मदद ली गई थी। चंदन ने हत्या में जो तमंचा और बुलेट इस्तेमाल की थी, उसकी बरामदगी अभी नहीं हो पाई। पुलिस जल्द ही उसे भी बरामद कर लेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें