अगरतला में हुआ ग्राम पंचायत प्रधान का सम्मान
Sultanpur News - बल्दीराय के सरैया मझौवा के प्रधान शिव बहादुर सिंह को त्रिपुरा के अगरतला में सम्मानित किया गया। उन्हें प्रदेश स्तर पर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए यह सम्मान मिला। इस अवसर पर वे विकास खंड...

बल्दीराय। ग्राम पंचायत को विकसित ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने वाले सरैया मझौवा के प्रधान शिव बहादुर सिंह त्रिपुरा के अगरतला में सम्मानित हुए। यह सम्मान उन्हें प्रदेश स्तर पर ग्राम पंचायत में करायें गये विशेष कार्य के लिए मिला। विकास खंड धनपतगंज ग्राम पंचायत सरैया मझौवा को प्रदेश स्तर पर कराये गये विकास कार्यों की सूची में स्थान मिला ग्राम प्रधान को विकास पुरुष के सम्मान से नवाजा गया। प्रदेश स्तर पर पंचायती राज विभाग द्वारा चयनित ऐसी सभी ग्राम पंचायतों को त्रिपुरा प्रांत में भ्रमण के लिए भेजा गया है। पंचायतीराज विभाग द्वारा भेजी गयी टीम में विकास खंड धनपतगंज के सरैया मझौवा ग्राम पंचायत के प्रधान भी शामिल रहे । उन्हें अगरतला के जिला अधिकारी डॉ. विशाल कुमार द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया। इस भ्रमण टीम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कुल 18 ग्राम प्रधान शामिल रहे।सरैया मझौवा ग्राम प्रधान की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के कुलदीप सिंह, पंचायत सचिव जितेंद्र वर्मा, अंशू सिंह, शशिबल सिंह, विवेक पांडेय आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।