Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़suhagraat per dulhan ne bedroom me khela khel neend khulte hi adhi raat ko cheekh pada dulha

सुहागरात पर दुल्हन ने बेडरूम में खेला खेल, नींद खुलते ही आधी रात को चीख पड़ा दूल्हा

  • अलग-अलग जिलों में रुपये देकर शादी करने और लुटेरी दुल्हन के भागने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जहां दुल्हन पैसों के लिए पहले शादी करती है फिर वह ससुराल वालों को लूटकर फरार हो जाती है। लुटेरी दुल्हन का शिकार होने के बाद जब पीड़ित थाने, कोतवाली पहुंचते हैं तब मामला सामने आता है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 18 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अलग-अलग जिलों में रुपये देकर शादी करने और लुटेरी दुल्हन के भागने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जहां दुल्हन पैसों के लिए पहले शादी करती है फिर वह ससुराल वालों को लूटकर फरार हो जाती है। लुटेरी दुल्हन का शिकार होने के बाद जब पीड़ित थाने, कोतवाली पहुंचते हैं तब मामला सामने आता है। ऐसे ही एक मामला बदायूं जिले के उसावां इलाके में सामने आया। दोपहर बाद एक मंदिर में शादी होने बाद ससुराल पहुंची दुल्हन सुहागरात पर खेला कर दिया। दुल्हन ससुराल वालों को सुलाकर आधी रात किसी बाइक सवार साथ भाग निकली। घर से भागते समय जेवरात और नकदी भी ले गई। रात दो बजे दूल्हे की नींद खुली तो दुल्हन मय जेवर व नकदी के गायब मिली। आधी रात को बेडरूम का नजारा देखकर दूल्हा चीख पड़ा। दूल्हे की चीख सुनकर परिवार वाले भी आग गए अैर शादी कराने वाली अपने आप को मौसी बताने वाली महिला दूल्हे व उसके परिवार के हत्थे चढ़ गई, जिसे पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उसावां थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में रहने वाले रमनपाल पुत्र राजेश्वर ने बताया, उनके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से करीब छह महीने पहले फोन आया था। फोन पर युवती ने अपना नाम सोनी बताया। जिसके बाद रमन पाल की बात होने लगी। इसके बाद 17 जनवरी शुक्रवार को लुटेरी दुल्हन महिला के साथ उसके गांव आ गई और उसने शादी करने की बात कही। दुल्हन के साथ आई महिला ने कहा वह गरीब है, वह अपनी बेटी की शादी रमन पाल से करना चाहती है। उसके परिवार में उसकी बेटी की शादी करने वाला कोई नहीं है। जिसके बाद रमन पाल ने गांव की कुछ लोगों की रजामंदी से शाहजहांपुर जिले के कलान स्थित पटना देवकली मंदिर में शादी कर ली। शादी करने के बाद रमन पाल दुल्हन को विदा कर कर अपने घर ले आये। रात एक बजे दुल्हन ने पेट में दर्द होने की बात कही।

ये भी पढ़ें:महबूबा की नाराजगी जानने पहुंचे प्रेमी ने मां-बेटी को उतारा मौत के घाट, जानें वजह

इसके बाद वह डेढ़ लाख रुपये की नकदी और आभूषण लेकर बाइक सवार एक युवक के साथ बैठकर भाग निकली। आधी रात को जब दूल्हे की नींद खुली तो वह चीख पड़ा। दूल्हे के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए और कमरे में पहुंचते ही सारा मामला समझ गए। दुल्हन के भागने के बाद उसकी मौसी भी भागने की फिराक में थी लेकिन परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया। सुबह के समय जब इस बात की सूचना ग्रामीणों की हुई तब वहां भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद महिला को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक महिला ने स्वयं को हरदोई की रहने वाला बताया। दुल्हन भी हरदोई की है और महिला उसकी रिश्तेदार है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह ने बताया तहरीर प्राप्त हो गई है जांचों प्रांत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बंद मकान में युवती संग रंगरेलियां मना रहा था प्रेमी, मोहल्ले वालों ने लगाया ताला

दुल्हन की लिपिस्टक में निकली नशीली गोली

घर से भागी दुल्हन के साथ के कपड़े व श्रृंगार को लोगों ने देखा। शृंगारदान के भीतर लिपस्टिक निकली। जिसके के अंदर नशीले पदार्थ की गोलियां भी पाई गई। कहा जा रहा है, दुल्हन की घर से भागने में कोई रुकावट आती तो नशीली गोलियां चाय या दूध में मिलाकर परिवार को पिलाकर भागती।

ये भी पढ़ें:ई-रिक्शा पर बैठी छात्रा से ITI शिक्षक ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने सिखाया सबक

पहले मां फिर मौसी बताया

थाने में बैठी महिला ने लुटेरी दुल्हन को पहले अपनी बेटी बताया। जब भाग निकली और भागने के प्रयास में महिला पकड़ी गई तब उसने अपने आप को लड़की की मौसी बताया। लुटेरी दुलहन व महिला दोनों ही हरदोई की रहने वाली है। उसावां पुलिस हरदोई पुलिस से भी जानकारी जुटा रही है।

दो साल पहले रुपये व जेवरात लेकर भागी दुल्हन

उसावां क्षेत्र के जसमाह गांव निवासी डंबर सिंह की शादी एक युवती से गांव की महिला ने 80 हजार रुपये लेकर कराई थी। शादी के छठे दिन दुल्हन घर में रखे 40 हजार रुपये व जेवर लेकर भाग निकली। पिछले साल दातागंज इलाके के एक गांव में भी दुल्हन शादी की रात ही नकदी व जेवर लेकर भाग निकली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें