Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Strict action will be taken if private workers are found working in UP government office CM Yogi decision

यूपी के सरकारी ऑफिस में प्राइवेट कर्मी काम करते मिले तो होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम योगी का फैसला

यूपी के सरकारी ऑफिस में प्राइवेट कर्मी काम करते मिले तो कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम योगी ने फैसला लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 09:27 AM
share Share

यूपी में योगी सरकार ने प्राइवेट कर्मचारियो की सरकारी कार्यालय में किसी भी प्रकार का कार्य करने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी। सभी राजस्व कार्यालय और थानों के अंदर प्राइवेट कर्मचारियों को कतई भी ना रखा जाएं अगर कोई भी प्राइवेट कर्मचारी किसी भी एसडीएम की गाड़ी या थानों में तैनात पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी।

सीएम ऑफिस ने ऐक्स हैंडल से गुरुवार को पोस्ट किया। लिखा गया कि सरकारी कार्यालय यथा-राजस्व, पुलिस, थानों में कोई भी प्राइवेट कर्मी कार्य करता न मिले, ऐसा पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। राजस्व वादों की समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर पर की जाए। थाने में आने वाली शिकायतों की उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित समीक्षा हो।

वहीं इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में साप्ताहिक चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराया जाए। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। सीएम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने पर उसे बदलने के लिए समय सीमा का पालन करने पर जोर दिया।कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाए जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर तत्काल मदद मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें