Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government has set up a help desk for the people of UP trapped in Sudan

योगी सरकार ने सूडान में फंसे यूपी के लोगों के लिए बनाई हेल्‍प डेस्‍क, इन नंबरों पर मिलेगी सहायता

यूपी की योगी सरकार ने युद्धग्रस्‍त सूडान में फंसे प्रदेश के लोगों के लिए हेल्‍प डेस्‍क बनाई है। सहायक समीक्षा अधिकारी नीरज सिंह से और प्रोटोकॉल सहायक आशीष कुमार के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 26 April 2023 05:41 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की योगी सरकार ने युद्धग्रस्‍त सूडान में फंसे प्रदेश के लोगों के लिए हेल्‍प डेस्‍क बनाई है। अपर स्‍थानिक आयुक्‍त सौम्‍य श्रीवास्‍तव ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि अफ्रीकी देश सूडान में उत्‍पन्‍न संकट और हालात के मद्देनजर वहां फंसे उत्‍तर प्रदेश के निवासियों के लिए नई दिल्‍ली स्थित राज्‍य के स्‍थानिक आयुक्‍त कार्यालय में एक हेल्‍प डेस्‍क का गठन किया गया है। 

गौरतलब है कि सूडान में सेना और आरएसएफ के बीच सत्ता को लेकर पिछली 15 अप्रैल से भीषण लड़ाई हो रही है। मंगलवार को नौसैनिक जहाज आईएनएस सुमेधा की मदद से सूडान से 278 भारतीयों के पहले जत्थे को निकाला गया था। सूडान ने भारत वापसी करने करने वाले यूपी के लोग सहायक समीक्षा अधिकारी नीरज सिंह से मोबाइल नं0- 8920808414 और प्रोटोकॉल सहायक आशीष कुमार 9313434088 से बात कर सकते हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें