Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government alerted about rain and hailstorm in UP instructions to officials

यूपी में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर योगी सरकार ने किया सतर्क, आधिकारियों को ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों की चिंता में इजाफा कर रही है। योगी सरकार ने मौसम से प्रभावित किसानों को राहत देने के निर्देश प्रभावित जिला प्रशासनों को दिए हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 March 2023 02:35 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों की चिंता में इजाफा कर रही है। योगी सरकार ने मौसम से प्रभावित किसानों को राहत देने के निर्देश प्रभावित जिला प्रशासनों को दिए हैं। भदोही, कुशीनगर, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों के दौरान रुक-रुक कर हो रही बारिश से फसलों के नुकसान की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में आया यह बदलाव फौरी है  जिसके जल्द सामान्य होने के आसार है। 

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने विभन्नि जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। 

उन्होंने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को चार लाख रुपए की अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को  तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें