Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi cabinet meeting today more than these 21 proposals will be approved

योगी की कैबिनेट बैठक आज, इन 21 से ज्यादा प्रस्तावों पर लगेगी मुहर 

Yogi cabinet meeting: यूपी सीएम योगी अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें 21 से ज्यादा कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।  

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 4 March 2024 11:41 PM
share Share

योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले जनता को विकास संबंधी ढेरों सौगातें देने जा रही है। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में किसानों को राहत देते हुए ग्रामीण क्षेत्र के निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी जाएगी। निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली देने में 2400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।  इसके अलावा लखनऊ मेट्रो फेज टू के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।  छह जिलों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी को मिला कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विकसित करने को अध्यादेश को मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके साथ ही लैंड पुलिंग नीति को भी कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें ग्रीन हाईड्रोजन उत्पादन नीति 2024 को मंजूरी दिलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत संचालित चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को दैनिक आहार-भत्ते की दर में बढ़ोत्तरी होगी।  होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के अन्तर्जनपदीय संचरण की स्थिति में ड्यूटी भत्ते के अतिरिक्त अनुमन्य दैनिक (भोजन) भत्ते की धनराशि  30 रुपये  से बढ़ाकर 120 रुपये किये जाने संबंधी प्रस्ताव मंजूर  होगा। उत्तर प्रदेश पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा के शिक्षकों / समकक्षीय संवर्ग को सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर का भुगतान किये जाने के संबंधी प्रस्ताव भी पास होगा। 

लखनऊ मेट्रो अब चारबाग से बसंत कुंज तक 
यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा लखनऊ मेट्रो फेज वन बी ईस्ट वेस्ट कारिडोर चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो रेल चलाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। इस मेट्रो मार्ग की लंबाई 11.165 किमी होगी। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में नए नर्सिंग कालेज की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।  प्रदेश के कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयों एवं राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, रहमानखेड़ा लखनऊ में इन्क्यूबेशन सेन्टर बनेगा।

इन प्रस्तावों पर भी लगेगी मुहर 

 -अनपरा 'ई' तापीय परियोजना की स्थापना के लिए 18624.83 करोड़ रुपये पर अनुमोदन 
 -नेयवेली उ0प्र0 पावर लि० को बंधक-पत्र के निष्पादन हेतु पंजीकरण शुल्क और स्टाम्प शुल्क से छूट दी जाएगी
 -उत्तर प्रदेश विदेशी मदिरा को बोतलों में भरने की (चौबीसवाँ संशोधन) नियमावली, 2020 का शुद्धि पत्र निर्गत किये जाने के संबंध में।
 -उत्तर प्रदेश राज्य आबकारी बकाये पर एकमुश्त समाधान योजना 2023-24 को मिलेगी मंजूरी
 -शासकीय उडान प्रतिबद्धताओं की पूर्ति हेतु नागरिक उड्डयन विभाग की फ्लीट के लिए एक नए हैलीकॉप्टर का क्रय।
 -प्रदेश में मक्का के आच्छादन एवं उत्पादन में वृद्धि के लिए राज्य सरकार द्वारा "त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना का संचालन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख