Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Where did the BSP go wrong in the civic elections Mayawati called an important meeting planning for Mission 2024

निकाय चुनाव में बसपा से कहां हुई चूक? मायावती ने बुलाई अहम बैठक, मिशन 2024 की भी प्लानिंग 

मायावती यूपी निकाय चुनाव में बसपा के प्रदर्शन को लेकर गुरुवार को समीक्षा करेंगी। बसपा से कहां चूक हुई? इसके साथ ही मिशन 2024 के लिए क्या रणनीति होगी इस पर प्लानिंग करेंगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 17 May 2023 12:28 PM
share Share
Follow Us on

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर चुनाव को प्रभावित करने के लि, सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है और साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बता जा रहा है कि इस बैठक में मायावती यूपी निकाय चुनाव में बसपा के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा करेंगी। सोशल इंजीनिरिंग, दलित-मुस्लिम दांव के बावजूद बसपा से कहां चूक हुई। इसके साथ ही मिशन 2024 के लिए क्या रणनीति होगी इस पर प्लानिंग होगी। 

मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया कि यूपी में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों आदि कमियों का चुनाव पर प्रभाव कम करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग,  इनका द्वेषपूर्ण, दमनकारी व्यवहार एवं धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिन्ताजनक, जो लोकतंत्र के लिए घातक।

 उन्होंने कहा कि इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने हेतु ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे खासकर लोकसभा आम चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने के लिए यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मण्डल व ज़िला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में कल विशेष बैठक। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें