Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़where did atiq benami property worth rs 100 crore not revealed even after six months of murder ed had claimed

कहां गई अतीक की 100 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी, मर्डर के छह महीने बाद भी खुलासा नहीं; ED ने किया था दावा 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 100 करोड़ से अधिक की अतीक की बेनामी संपत्तियों का पेपर मिलने का दावा किया था। सवाल यह है कि अतीक की हत्या के छह माह बाद भी इन संपत्तियों का अब तक खुलासा क्यों नहीं हुआ।

Ajay Singh हिंदुस्‍तान, प्रयागराजTue, 7 Nov 2023 07:12 AM
share Share
Follow Us on

Mafia Atiq Ahmad Property: माफिया अतीक अहमद की 12 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति को पुलिस ने सोमवार को कुर्क कर लिया। अतीक अहमद की हत्या से पूर्व प्रयागराज प्रवर्तन निदेशालय ने अतीक के करीबी और आर्थिक मददगार बताकर शहर के नामी बिल्डरों व व्यापारियों के यहां छापामारी की थी। 

ईडी ने छापामारी के दौरान 100 करोड़ से अधिक की अतीक की बेनामी संपत्तियों का पेपर मिलने का दावा किया था। सवाल यह है कि अतीक की हत्या के छह माह बाद भी इन संपत्तियों का अब तक खुलासा क्यों नहीं हुआ। हैरानी की बात ये है कि इसका खुलासा करने वाली प्रयागराज टीम से विवेचना अब दूसरे यूनिट को सौंप दी गई है। ईडी की तफ्तीश पूरा होने के बाद असलियत सामने आएगी। 

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अतीक अहमद के आर्थिक मददगारों के 15 ठिकानों पर अप्रैल 2023 में छापामारी की थी। सिविल लाइंस में बिल्डर संजीव अग्रवाल, अमितदीप मोर्ट्स के मालिक दीपक भार्गव, करेली में बिल्डर काली, मोहसिन, सीए सबीह अहमद, प्रीतमनगर में अधिवक्ता खान सौलत, खालिद जफर, लूकरगंज में सीताराम शुक्ला, करेली में पूर्व विधायक आसिफ जाफरी और  कौशाम्बी में वदूद अहमद के घर पर छापामारी की थी। 

जांच के दौरान 100 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी के पेपर मिले थे। इसके अलावा विदेशी करेंसी, हीरे और सोने के गहने ईडी ने बरामद किए थे। दावा किया जा रहा था कि अतीक के वकील समेत अन्य करीबियों के घर से अतीक अहमद की बेनामी प्रॉपर्टी का पता चला है। इस बीच चर्चा है कि अतीक के गुर्गे अतीक की बेनामी संपत्तियों को बेचने में लगे हैं।

अतीक के दो बेटे जेल में बंद हैं और उसकी पत्नी शाइस्ता फरार है। पुलिस और एसटीएफ फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं लेकिन फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच कई बार आरोपियों के बारे मेें तरह-तरह की अफवाहें भी फैलीं लेकिन अभी तक कोई भी बात पुख्‍ता तौर पर सामने नहीं आई है।

छात्रों को अतीक का गुर्गा बताया, केस
माफिया और जमीन के विवाद के बाद अब किशोरों और छात्रों के बीच मारपीट के मामले में भी अतीक का नाम जोड़कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एक अधिवक्ता ने छात्रों के बीच मारपीट का केस दर्ज होने पर छह छात्रों को अतीक का गुर्गा बताकर मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी छात्र के घर में घुसकर मारापीटा गया था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। क्रॉस केस दर्ज कराया है।

एफआईआर के मुताबिक 11वीं का छात्र सिविल लाइंस के एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ता है। दो नवंबर को वह अपने दोस्त के साथ स्कूल से बाहर निकल रहा था। गेट पर ही आरोपी मिले। एक आरोपी ने छात्र को तमंचा सटा दिया। पिटाई कर की। आरोप है कि छह छात्र अतीक के नाम से गुंडई करते हैं। छात्रों को परेशान करते हैं। डरा धमका कर रंगदारी मांगते हैं। पुलिस को बताया कि मोबाइल के मैसेज तथा ऑडियो में उनके खिलाफ साक्ष्य मौजूद हैं। शिक्षक को भी गवाह बताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें