Weather Update UP: मॉनसून पर फिर ब्रेक, बढ़ेगी गर्मी, आज से चार-पांच दिन बारिश नहीं
11 दिन पूरी तरह से शुष्क और गर्म मौसम के बाद बीते दो-तीन दिन हुई बारिश पर आज से फिर ब्रेक लग जाएगा। एक बार फिर से मेरठ सहित उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून ब्रेक कंडीशन बन गई है। इस स्थिति में मैदानों...
11 दिन पूरी तरह से शुष्क और गर्म मौसम के बाद बीते दो-तीन दिन हुई बारिश पर आज से फिर ब्रेक लग जाएगा। एक बार फिर से मेरठ सहित उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून ब्रेक कंडीशन बन गई है। इस स्थिति में मैदानों में पुरवाई की जगह केवल पछुवा हवा चलेगी। मौसम पूरी तरह से शुष्क और साफ रहेगा। आद्रता के स्तर में गिरावट से उमस से राहत मिलेगी, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी से भीषण गर्मी एक बार फिर से दस्तक देगी। आने वाले चार-पांच दिनों तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में भादो की गर्मी से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा।
पारा उछलना शुरू
सोमवार को मेरठ में दिन का तापमान 34.4 और रात का 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड रहा। रविवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 1.6 और रात में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। दिन-रात का तापमान क्रमश: सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक एवं कम बना हुआ है। अगले तीन-चार दिन में अधिकतम तापमान 36-37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
लगातार दूसरे साल अगस्त में कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त तक मेरठ में 133 मिमी बारिश हुई है। अगस्त में सामान्य बारिश 202.8 मिमी है। चूंकि मानसून ब्रेक कंडीशन शुरू हो गई है, ऐसे में अगस्त के बाकी दिनों में अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। इस स्थिति में यह लगातार दूसरा साल होगा जबकि अगस्त में सामान्य से कम बारिश दर्ज की जा रही है। 2020 में अगस्त में मात्र 91 मिमी बारिश हुई थी। ऐसे में अगस्त में इस बार भी सामान्य बारिश की उम्मीद नहीं है। वहीं, सोमवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 59 दर्ज हुआ जो संतोषजनक श्रेणी में है।