Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़VIDEO: On the news of Mulayam singh yadav s death small supporter left alone from Maharajganj to Saifai caught by GRP in Kanpur

VIDEO: मुलायम के निधन की खबर पर अकेले ही महाराजगंज से सैफई निकल पड़ा नन्हा समर्थक, कानपुर में GRP ने पकड़ा

मुलायम सिंह के निधन की खबर पर महाराजगंज का एक नन्हा समर्थक अकेले ही सैफई के लिए रवाना हो गया। महाराजगंज से गोरखपुर पहुंचा और वहां से ट्रेन से लखनऊ आ गया। वहां से इटावा भी पहुंचा और भटक गया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 13 Oct 2022 07:02 PM
share Share

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। उनकी अंत्येष्टि में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। उनके निधन से महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र का एक दस साल का समर्थक भी बेहद शोकाकुल हुआ। मुलायम सिंह के निधन की खबर पर वह इस कदर बेचैन हुआ कि उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अकेले ही निकल पड़ा।

महाराजगंज से गोरखपुर आया और सैफई के लिए ट्रेन में बैठ गया। लेकिन रास्ता भटकने के कारण वहां तक पहुंच नहीं सका। कानपुर में जीआरपी ने उसे रोक लिया। उससे कानपुर पुलिस की बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लड़के के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन उसे लेने के लिए कानपुर रवाना हो गए हैं।

महाराजगंज के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मल्हनी फुलवरिया का रहने वाले बालक का नाम श्यामलाल यादव है। गांव के सिंकदर का बेटा श्यामलाल वायरल वीडियो में बता रहा है कि मुलायम और सपा के लिए उसके दिल में कितना प्यार है। साफ कह रहा है कि वह किसी भी हालत में मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि में शामिल होना चाहता था। 

महराजगंज के लक्ष्मीपुर स्टेशन से अकेले ही ट्रेन पर बैठ कर गोरखपुर पहुंचा। वहां से ट्रेन से लखनऊ आया। इसके बाद इटावा तक भी पहुंच गया। वहां से रास्ता पूछकर पैदल ही सैफई की ओर कूच कर दिया, लेकिन भटक गया। फिर किसी तरह कानपुर पहुंचा। मासूमियत से वह खुद को सपा का स्टार प्रचारक भी बताता है। उसे इसका मलाल है कि वह नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका।

अगला लेखऐप पर पढ़ें