Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़varun gandhi entered the field for the first time after the ticket was canceled campaigned for mother maneka gandhi

टिकट कटने के बाद पहली बार प्रचार में उतरे वरुण गांधी, मां मेनका गांधी के लिए मांगे वोट; बोले,अमेठी-रायबरेली में जो रौनक... 

Varun Gandhi News: पीलीभीत से टिकट कटने के बाद भाजपा के निवर्तमान सांसद वरुण गांधी पहली बार 2024 के चुनावी रण में उतरे। उन्‍होंने सुल्‍तानपुर में अपनी मां मेनका गांधी के लिए प्रचार किया।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , सुल्‍तानपुरThu, 23 May 2024 02:00 PM
share Share

Varun Gandhi campaigned in Sultanpur: पीलीभीत से टिकट कटने के बाद भाजपा के निवर्तमान सांसद वरुण गांधी पहली बार 2024 के चुनावी रण में उतरे। उन्‍होंने सुल्‍तानपुर में अपनी मां मेनका गांधी के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हम लोग 10 साल पहले सुल्‍तानपुर चुनाव लड़ने आए थे। तब लोगों ने कहा था कि अमेठी ओर रायबरेली में रौनक है, वह यहां भी आए। आज मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है कि देश में सुल्‍तानपुर का जब नाम लिया जाता है तो वह मुख्‍यधारा में प्रथम पंक्ति में लिया जाता है। उन्‍होंने मंच से सबको अपना मोबाइल नंबर दिया। कहा कि जब भी कोई ज़रूरत हो तो फ़ोन करें, वरूण आपकी मदद करेगा। 

मां के लिए वोट मांगते हुए वरुण गांधी ने कहा कि देश में 543 सांसदों के चुनाव हो रहे हैं। कई जगहों पर बड़े-बड़े अनुभवी और करिश्‍माई लोग चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन एक ही लोकसभा क्षेत्र ऐसा है जहां सांसद को न कोई सांसद जी बुलाता है, न मंत्री जी बुलाता है और ना ही कोई नाम से बुलाता है। पूरे क्षेत्र के लोग माता जी के नाम से बुलाते हैं। उन्‍होंने कहा कि मां की शक्ति परमात्‍मा के बराबर होती है। पूरी दुनिया भले साथ न दे लेकिन मां कभी साथ नहीं छोड़ सकती है। उन्‍होंने कहा कि आज मैं सिर्फ अपनी मां के लिए समर्थन जुटाने नहीं आया हूं बल्कि सुल्‍तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने के लिए आया हूं। मां की जो परिभाषा होती है, वो वह शक्ति होती है जो सबकी रक्षा करे, जो भेदभाव न करे और जो काम आए मुश्किल में। जो निरंतर अपने हृदय में सबके लिए प्‍यार रखें। मां की डांट भी एक आशीर्वाद होती है। 

बता दें कि राहुल के सुल्‍तानपुर में चुनाव प्रचार करने से पहले बीजेपी प्रत्‍याशी मेनका गांधी का भी एक बयान सामने आया है। इसमें उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो प्रचार करने तब आया जब मैंने कहा। राहुल से वरुण की तुलना पर मेनका गांधी ने कहा कि सबके अपने-अपने रास्‍ते हैं, अपनी-अपनी किस्‍मत है। इससे ज्‍यादा क्‍या बोलूंगी मैं, अगर काबिलियत है तो सब अपना रास्‍ता ढूंढेंगे। सबके अपने अपने-अपने रास्‍ते हैं और अपने-अपने तरीके हैं। मेनका गांधी ने पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने पर कहा कि जो हो गया, सो हो गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें