Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPPSC Recruitment 2024 Medical Officer Selection Result Vacancy on 382 posts for reserved Quota

UPPSC Jobs: चिकित्साधिकारी के 382 पद खाली, नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 पीडियाट्रिशियिन के 440 पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम गुरुवार को घोषित किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजFri, 14 June 2024 06:30 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 पीडियाट्रिशियिन के 440 पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। 440 में से सिर्फ 58 पदों पर ही चयन हो सका है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 382 पद (87 प्रतिशत) पद खाली रह गए। खास बात यह है कि जिन 58 पदों पर चयन हुआ है, वो अनारक्षित श्रेणी के हैं। ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित सभी पद खाली रह गए यानी कि इन श्रेणी में कोई योग्य अभ्यर्थी ही नहीं मिला। ऐसे सर्वाधिक पद ओबीसी श्रेणी के हैं।

श्रेष्ठताक्रम में जारी किए गए परिणाम में शुभम अग्रवाल ने पहला, अबरार अहमद ने दूसरा और अनिका गोयल ने तीसरा स्थान हासिल किया है। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अनारक्षित श्रेणी के अवशेष 22 पद, ओबीसी के 171, एससी के 133, एसटी के 12 और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित 44 पद के लिए अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण खाली रह गए। इन पदों पर भर्ती के लिए पांच एवं छह जून को इंटरव्यू कराए गए थे। साक्षात्कार के बाद अनारक्षित श्रेणी के कुल 58 अभ्यर्थियों को श्रेष्ठताक्रम के अनुसार सफल घोषित किया गया है। रिक्त पदों को पुनर्विज्ञापन करने की संस्तुति की गई है। 

ज्ञात हो कि चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 पीडियाट्रिशियिन के 440 पदों में 80 पद अनारक्षित श्रेणी, 171 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 133 पद अनुसूचित जाति, 12 पद अनुसूचित जनजाति और 44 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित थे। इन पदों पर भर्ती के लिए पांच एवं छह जून को इंटरव्यू कराए गए थे। चिकित्साधिकारी की पूर्व की भर्तियों में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति देखने को मिली थी। अब इन खाली पदों को एक बार फिर से भरने की कोशिश की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें