Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: Storm and rain wreak havoc 6 died in Uttar Pradesh chances of rain today

UP Weather : आंधी-पानी ने मचाई तबाही, यूपी में 6 की मौत, आज भी बारिश के आसार

UP Weather : यूपी में आंधी और पानी जमकर तबाही मचाई। प्रदेश में छह लोगों की मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 17 Oct 2023 08:23 AM
share Share

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक निकला। सोमवार शाम तेज आंधी के साथ यूपी के कई इलाकों में बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। लखनऊ में हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई। पूजा पंडालों को भी नुकसान पहुंचा। वहीं  बारिश के कारण पेड़ गिरने से पूरे यूपी में छह लोगों की मौत हो गई। शाहजहांपुर व बदायूं में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। सहारनपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कैराना में दो मजदूर और बिजनौर में एक किसान की मौत हो गई। वहीं, गोण्डा में आंधी के कारण बिजली का एक खंभा टूटकर गिर गया। इसकी चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई।

लखनऊ के कई इलाकों में गिरे ओले

कुर्सी रोड स्थित ऑटोमैटिक स्टेशन पर 3.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। दूसरी ओर एयरपोर्ट स्थित मुख्य मौसम केन्द्र पर बूंदाबांदी दर्ज की गई। गोमती नगर, अमौसी समेत कई इलाकों में आंधी तो आई लेकिन बारिश नहीं हुई। मलिहाबाद तहसील में कई स्थानों पर ओले गिरे। इनमें कसमंडीकलां, शिवदासपुर, फतेह नगर, मीठे नगर, रमगढ़ा शामिल हैं। ओले गिरने से धान की फसल और फूलों की नर्सरी को काफी नुकसान पहुंचा है। 

आज भी बारिश के आसार
अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुआ है। मंगलवार की दोपहर तक इसका असर रह सकता है। दोपहर तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इस दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद धीरे-धीरे दिन और रात का तापमान नीचे आने लगेगा। पश्चिमी विक्षोभ से आई आंधी और बारिश से धरती की परत ठंडी हुई है।

सबसे ऊंचे पूजा पंडाल का ऊपरी हिस्सा उड़ा
जानकीपुरम में लखनऊ के सबसे ऊंचे पूजा पंडाल का ऊपरी हिस्सा आंधी में उड़ गया। इसे कलाकारों ने प्रेम मंदिर की छवि दी थी। आंधी आई तो थर्माकोल से बना मॉडल धराशाई हो गया। कई बड़े थर्माकोल के टुकड़े हवा से उड़ कर 500 मीटर दूर जा गिरे। एक दिन पहले ही उप मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था। पूजा समिति ने फिलहाल धार्मिक कार्यक्रमों को मंगलवार तक स्थगित कर दिया है। चिनहट रामलीला का पूजा पंडाल भीग गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें